छत्तीसगढ़
दिव्यांग राजा संचेती को मिला व्हील चेयर…परिजनों ने जताया आभार
धमतरी/नगरी – नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 के युवक राजा संचेती पिता कुशाल संचेती जन्म से ही 90% दिवयांग है जिसे वार्ड पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा के प्रयास से नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला एवं उपाध्यक्ष अजय नाहटा के द्वारा व्हील चेयर प्रदान किया गया राजा संचेती कहीं भी आने जाने में असमर्थ था परिजन के समस्या को देखते हुए उसे व्हीलचेयर दिलवाया गया ।
इस मौके पर अध्यक्ष आराधना शुक्ला उपाध्यक्ष अजय नाहटा पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा सीएमओ डीएल बर्मन पार्षद अश्वनी निषाद सोहन चतुर्वेदी जियाउद्दीन रिजवी जितेंद्र ध्रुव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू बलजीत छाबड़ा, मदन साहू उपस्थित थे युवक के पिता कुशाल संचेती ने सभी का आभार व्यक्त किया ।