ट्रेलर की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, सड़क पर बिखरी पड़ी थी लाश
रायगढ़ जिले के ग्राम तिलगा भगोरा में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची चक्रधर नगर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की मुआवजा राशि दी, तब जाकर चक्काजाम खत्म किया गया।
Read Also: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव को मिला हाई कोर्ट से नोटिस
Raigarh road accident: मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलगा-भगोरा का है। यहां आनंद राम सिदार (27 वर्ष) अपने साले अनेश सिदार (21 वर्ष) के साथ बाइक से गांव में घूमने निकला था। इसी दौरान तिलगा-भगोरा मार्ग पर अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार जीजा-साले को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इसके बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
Read Also: अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज, 7 कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश
सड़क पर पड़ी बाइक और मृतक
ग्रामीणों ने घटना की सूचना चक्रधर नगर थाने में दी। जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। इधर घटना से गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। इससे वहां गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी, जिसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया।
घटनास्थल पर जमा भीड़
Raigarh road accident: पुलिस ने फिलहाल जीजा-साले दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। लगातार सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि भारी वाहन भी सड़क पर तेज रफ्तार और बेलगाम तरीके से चलते हैं, उस पर भी लगाम नहीं लगाई जा रही। चक्काजाम के कारण 2 घंटों तक कोयला परिवहन पूरी तरह ठप हो गया।
- राजधानी रायपुर में अपराध ही अपराध: राजेंद्र नगर इलाके में 5 लड़कों ने की गुंडागर्दी,Video Viral…
- ठगी का मामला:आईपीएस – आईएएस बनाने का सपना दिखाकर एक दर्जन छात्रों से कौटिल्य एकेडमी ने ठगे 21 लाख…
- सरकारी नौकरी लगाने 38 लाख रुपए: बीजापुर में युवक ने कई लोगों से की ठगी, FIR के बाद रायपुर से गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ मैं पूजा करना पढ़ा भारी: मंदिर जा रही लड़की पर दो युवकों ने किया चाकू से हमला…
- चोरी कर रहे पिता – पुत्र ने पकड़े जाने के बाद किसान की कर दी थी हत्या…