गौरेला पेंड्रा मरवाही :- पेंड्रा नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सोमवार को पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और नगर पंचायत के तत्वाधान में व्यापारिक वर्ग के साथ बैठक पेंड्रा नगर पंचायत में रखी गई। इसमें यातायात के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर मंथन हुआ।
Read More: मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालु रामचन्द्र के प्रतिमा की बनावट पर तारीफ के दो शब्द जरूर कहते है
पेंड्रा नगर में इन दिनों जाम की स्थिति बन रही है। सभी मार्गों पर दुकानों के आगे सामग्री रखी जाने और टीन सेट लगाए जाने के कारण सड़कें सिमट रही है। किसान और खरीददार सड़कों पर ही पार्किंग कर रहे हैं। इस समस्या को पटरी पर लाने सोमवार को नगर पंचायत के सभागृह में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर एवं पेंड्रा तहसीलदार ऋचा चंद्राकर के नेतृत्व में व्यापारिक वर्ग के साथ बैठक रखी गई। बैठक में नगर में बढ़ते हुए यातायात के दबाव को कम करने के लिए व्यापारिक वर्ग के लोगों से चर्चा की गई।
बैठक में व्यापारियो से कहा कि वह यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सहयोग करें। जो व्यापारी सड़क और पटरी तक सामान रखकर अतिक्रमण किए हैं उनको समझाइश दें। दुकान में आए हुए ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करें। इससे बाद में उन्हें कार्रवाई का सामना ना करना पड़े। पहले भी कई बार समझाइश दी जा चुकी है लेकिन हालात जस के तस हो जाते हैं। वही बैठक में व्यापारियों ने कहा कि शहर में चल रहे ऑटो और बसों का परिचालन व्यवस्थित किया जाए, साथ ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश 9:00 बजे के स्थान पर 10:00 बजे किया जाए। जिस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियो से बात कर उनकी सभी मांगों को पूरा करने की बात कही।
Read More: मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत राजिम पुन्नी मेला में 150 बेटियों के हाथ हुए पीले
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्हैया निर्मलकर, यातायात प्रभारी प्रवीण दिवेदी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह, पार्षद राकेश चतुर्वेदी, पेंड्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, एल्डरमैन मदन सोनी, व्यापारिक वर्ग से पंजवानी साइकिल स्टोर, स्वीट इंडिया, राजू इलेक्ट्रॉनिक के संचालक सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
खबरें और भी…
- Raipur Gangwar: तेलीबांधा में लाइट बंद कर रची गई खूनी साजिश, CCTV में कैद वारदात, 4 आरोपी अरेस्ट…
- Raipur Railway Station Parking: कार पार्किंग हुई महंगी, 2 घंटे के 30 की जगह 50 रुपए, एक दिन का चार्ज सुन उड़ जाएंगे होश…
- CG Sharab Dukan Band: गणतंत्र दिवस पर दुर्ग जिले में 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित, शराब दुकानें, बार और क्लब रहेंगे पूरी तरह बंद…
- सरकारी रेस्ट हाउस में अश्लील डांस! वन विभाग का बताया जा रहा वीडियो वायरल…
- पुरानी रंजिश ने ली जान, तेलीबांधा गैंगवार में एक की मौत, दूसरा गंभीर…






