
राजिम छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के प्रति लगाव को ध्यान में रखते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला में दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जय बाबा गरीब नाथ स्व सहायता समूह राजिम के महिलाओं द्वारा गढ़ कलेवा खोला गया है।
Read More: Police Transfer: राज्य पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, लिस्ट
जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन लोगों को आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं यहां चीला, फरा खाने के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। समूह के अध्यक्ष प्रीति पांडे, सचिव रोशनी शिंदे, कोषाध्यक्ष गायत्री साहू एवं सदस्य जयंत्री साहू, हेमलता बाँधे, आशा पटेल, सुशीला नागरची, धनेश्वरी पटेल, नेहा शिंदे, भुनू निम्बेडकर, फुलेश्वरी धीवर ने बताया कि चीला, फरा, दुधफरा, ठेठरी, खुरमी के अलावा पीडिया, खाजा, पपची, नमकीन, मूंग बड़ा, उड़द बड़ा, साबूदाना बड़ा की मांग अधिक होने के कारण तुरंत बना कर दिया जा रहा है। इसी के साथ दुकानों में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Read More: जय भूलोक-नगर लोक, शिव विवाह की लगी है झांकी