CG NEWS: मुख्यमंत्री बघेल ने किया तिरोहित तितुरघाट पुस्तक का विमोचन…

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में तिरोहित तितुरघाट पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक धमधा के तितुरघाट में दो दर्जन से अधिक सती स्तंभों के पुरातात्विक साक्ष्य और उनकी विशेषता पर आधारित है। इसका संपादन गोविन्द पटेल ने किया है तथा भूमिका पुरातत्विद् प्रभात सिंह ने लिखी है। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने तितुरघाट के तिरोहित तालाब को फिर से ढूंढा और श्रमदान व जनसहयोग से उसकी फिर से खुदाई की। इस स्थान की प्राचीनता व ऐतिहासिकता के साथ ही तालाब के महत्व को दर्शाने इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।
इस पुस्तक में शिवनाथ नदी के किनारे स्थित 500 साल पुराने चतुर्भुजी तितुरघाट गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताई गई है। यह गांव अब वहां से उजड़ गई है, परन्तु गांव का ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व दर्शाने वाले सौ से अधिक शिलाखंड, स्थापत्य खंड वहां बिखरे पड़े हैं।
CG Chief Minister Baghel: जिनमें तीन शिलालेख और दो दर्जन सती स्तंभ मिले हैं, जो इसके कभी सती स्थल होने का संकेत देता है। यानी यह स्थल पहले सती स्थल के रूप में चिन्हित रहा होगा। यहां एक मंदिर और तालाब भी थी, जिसे 15वीं सदी में राजा दशवन्त सिंह की मां ने बनवाया था, दोनों के केवल निशान मौजूद हैं। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने इस विलुप्त तालाब का पुनर्निर्माण करवाया।
Read more : CG NEWS: रायपुर में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के चलते 150 सितारे होंगे शामिल
इस अवसर पर धर्मधाम गौरवगाथा समिति के संयोजक वीरेंद्र देवांगन, ईश्वरी निर्मल, अशोक देवांगन, सामर्थ्य ताम्रकार उपस्थित थे। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने धमधा के 126 तालाबों के संरक्षण की मांग मुख्यमन्त्री से की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग कलेक्टर को तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन व्दारा 13 तालाबों का चिन्हांकन कर आठ कब्जा मुक्त कराया गया।
CG Chief Minister Baghel:पटेल इसके पूर्व टमाटर की बंपर पैदावार, तकदीर बदल सकते हैं सुनहरे दाने, छत्तीसगढ़ को तंदुरुस्त बना सकती है भाजी और छह कोरी छह आगर तरिया अऊ बूढ़वा नरवा नाम की पुस्तिका का प्रकाशन कर चुके हैं। वे 12 साल तक दैनिक भास्कर रायपुर व नई दुनिया में पत्रकार रहे। पटेल को 2009 में राज्य शासन व्दारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय लेखन के लिये चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया जा चुका है। पटेल वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में प्रबंधक (जनसंपर्क) के पद पर कार्यरत हैं।
खबरें और भी….
- Couple Romance Video: चलती स्कूटी पर रोमांस करता कपल का वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश…
- कनाडा में फिर लारेंस बिश्नोई गैंग का आतंक: गोल्डी ढिल्लन ने तीन रेस्टोरेंट्स में फायरिंग की जिम्मेदारी ली…
- कोरबा में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, CRPF जवान समेत 2 की मौत, एक घायल…
- बिहार चुनावी रण में छत्तीसगढ़ की एंट्री: सीएम साय और भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी…
- सक्ती में आरकेएम पावर प्लांट हादसा: लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 गंभीर घायल…