CG Teachers Suspended: लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षक निलंबित, DEO ने निलंबन की गिरायी गाज
CG: बीजापुर जिला में कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों पर DEO ने निलंबन की गाज गिरायी हैं। बताया जा रहा हैं कि तीनों शिक्षकों के खिलाफ स्कूल में अध्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नही किये जाने की शिकायत मिली थी। जिसकी पुष्टि जांच में होने के बाद डीईओं ने एक्शन लेते हुए तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं।
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की गंभीर शिकातय जिला शिक्षाधिकारी को मिली थी। बताया जा रहा हैं कि भैरमगढ़ विकासखंड में संचालित प्राथमिक शाला टुण्डेर में सहायक शिक्षक एल.बी.रामाराम कश्यप की पोस्टिंग थी।
ReadMore: CG Job vacancy: आंगनबाड़ी के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, 17 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
CG Teachers Suspended:उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्य में गंभीर लापरवाही के साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन ही किये जाने पर डीईओं ने शिक्षक को निलंबित कर दिया हैं। भैरमगढ़ में ही संचालित प्राथमिक शाला मंगलनार में पदस्थ शिक्षक कमलनारायण मण्डावी के खिलाफ भी अध्यापन कार्य में गंभीर लारवाही की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर डीईओं ने सहायक शिक्षक कमलनारायण मण्डावी को निलंबित कर दिया हैं। तीसरा मामला भैरमगढ़ ब्लाॅक के माध्यमिक शाला बेंगलूर का हैं।
ReadMore: किसानों के खाते में इस दिन आएँगी 13वीं क़िस्त, इस तरह चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस…
CG Teachers Suspended: यहां पदस्थ सहायक शिक्षक एल.बी. महेश देव कुंजाम संकुल समन्वयक के प्रभार पर भी पदस्थ थे। बताया जा रहा हैं कि के खिलाफ कार्य में गंभीर लारवाही की शिकायत मिली थी। जिस पर एक्शन लेते हुए डीईओं ने सहायक शिक्षक महेश देव कुंजाम को निलंबित कर दिया हैं। एक ही दिन में तीन शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिराने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं।