छत्तीसगढ़

अनुराग अग्रवाल चुने गये छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष

रायपुर । छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज का वार्षिक अधिवेशन दानदाताओ के सम्मान कार्यक्रम पुरखा के सुरता के नाम से कृषि महाविद्यालय रायपुर में संपन्न हुआ। आमसभा में दानदाताओं के वंशजों के मध्य , पूर्वजों के दान की संपत्तियों को समाज के लोगों के नियंत्रण में लाने के लिए जज ,हाई कोर्ट के वकील, प्रशासनिक पदों पर आसीन व्यक्ति को शामिल कर एक हाई पावर कमेटी का गठन हुआ। ताकि पूर्वजों की इच्छा अनुसार संपत्ति का जनहित में उपयोग किया जा सके।
आम सभा में कोरोना के बाद 4 साल में हुए चुनाव में रायपुर इकाई अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए दाऊ अग्रवलो ने सर्वसम्मति से केंद्रीय अध्यक्ष चुना ।

Read More: नियमों को दरकिनार कर पेड़ कटाई की अनुमति देने के मामले मे नप गए राजपुर एस डी एम बलरामपुर कलेक्टर ने राजपुर एसडीएम को किया कलेक्टर कार्यालय में अटैच


छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के पुरखा के सुरता कार्यक्रम में समाज के 20 अति उत्कृष्ट व्यक्तियों को अग्र अलंकरण से सम्मानित किया। जिसमे अग्र रत्न दाऊ सुशील सन्नी अग्रवाल, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त(छत्तीसगढ शासन), अग्र गौरव एसपी दाऊ राजेश अग्रवाल, अग्र वीर एस पी दाऊ विजय अग्रवाल, अग्र श्री दाऊ अधिवक्ता सुधीर अग्रवाल, अग्र दीप डॉक्टरेट मधुलिका अग्रवाल, डीन, कॉमर्स विभाग, अग्र उदय दाऊ अरविंद अग्रवाल (वी एन आर सीड वाले) इसके अतिरिक्त उद्यम ,नवाचार, खेल कला आदि क्षेत्रों में अग्र सम्मान प्रदान किए गए।

Read More: Jio New Prepaid Plan: Ohh Wawo….इतने रुपए में मिल रहा 2.5GB डेटा, जिओ ने लाया क्या गजब का प्लान


सभा में नवीन कार्य समित हेतु अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल,सचिव दाऊ डॉ जेपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर दाऊ धर्म अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद पर दाऊ नीरज अग्रवाल, दाऊ गजेंद्र अग्रवाल सह सचिव पद पर दाऊ यशवंत अग्रवाल, दाऊ नीरज अग्रवाल युवा अध्यक्ष पद पर दाऊ प्रतीक अग्रवाल और महिला अध्यक्ष पद पर विंध्या अग्रवाल निर्वाचित हुए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने उसकी टीम ने संकल्प लिया कि निकट भविष्य में वृहद नवजीवन वृद्ध आश्रम की स्थापना की जाएगी। नवनिर्मित समिति ने छत्तीसगढ़ शासन से दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल के नाम से राजकीय सम्मान प्रारंभ करने का अनुरोध किया।


पुरखा के सुरता कार्यक्रम का संयोजन व संचालन दाऊ अमित अग्रवाल , दाऊ आशीष अग्रवाल ने किया
पुरखा के सुरता में विधायक सत्यनारायण शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, दाऊ अजय दानी, दाऊ उमेश अग्रवाल अग्रवाल, दाऊ सी के अग्रवाल, दाऊ अमित अग्रवाल, दाऊ आशीष अग्रवाल, दाऊ रमेंद्र अग्रवाल, दाऊ बालगोविंद अग्रवाल, दाऊ अजय अग्रवाल, दाऊ प्रकाशनंद दानी, दाऊ मगलमूर्ति अग्रवाल,मनीला अग्रवाल, रमा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, चंद्रकला अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ से लगभग 3300 लोग सम्मिलित हुए।

खबरें और भी…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button