बिग ब्रेकिंग: रायपुर मैच में होने वाली टिकट खत्म, बड़ी संख्या में दर्शकों ने बुक की टिकट

21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारत बनाम न्यजीलैंड नाइट वन डे मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. मैच देखने के लिए छात्रों को विशेष छूट दी गई है. वहीं 2 साल तक के बच्चों को फ्री में एट्री मिलेगी. 11 जनवरी से आनलाइन टिकट बुक किया जाएगा. 11 से 14 जनवरी तक टिकट बुक करने वालों को कुरियर के माध्यम से घर तक टिकट पहुंचाया जाएगा.इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने आई की 21 जनवारी को होने इंडिया न्यूजीलैंड मैच के सारे टिकट बिक गए.
आपको बता दें की बुकिंग शुरू होने के 4 घंटे के भीतर ही टिकट खत्म हो गए, 11 जनवरी को शाम 4:00 बजे से टिकट बुकिंग.
Read More: तबादला समाचार: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
‘पहले आओ पहले पाओ’
गौरतलब है कि रायपुर को अंतराष्ट्रीय मैच की पहली बार मेजबानी मिली है. यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पहली बार दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी आएंगे. वहीं बैठने की व्यवस्था में फ्री सीटिंग की व्यवस्था की गई है. कुर्सियों में नंबर नहीं रहेगा. यहां पहले आओ पहले पाओ वाला सिस्टम रहेगा. ऐसे में यदि आपके पास टिकट होगा, तब भी आपको मैच शुरू होने से एक से दो घंटे पहले पहुंचना होगा.
जानिए टिकट की क्या थी प्राइज
सोमवार को रायपुर में स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मैच देखने के लिए 300 रुपए से टिकट के दाम शुरू हैं. 300 रुपए वाला टिकट सिर्फ स्कूल और कॉलेज के छात्रों को ही मिलेगा. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से 500 लोगों को सुरक्षा के लिए तैयान किया जाएगा. 300 रुपए वाली टिकट सिर्फ छात्रों को मिलेगा. इसके बाद 500, 1000, 1250 और 1500 रुपए टिकट के दाम हैं. वहीं सिल्वर 5000, गोल्ड 6000, और 7500 के टिकट होंगे. पेटीएम के जरिए ऑनलाइन टिकट 12 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगा. इसके साथ ही क्रिकेट स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी टिकट बेचे जाने की व्यवस्था होगी.