
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए अब भारतीय टी20 टीम के दरवाजे बंद होने वाले हैं। इसका अंदाजा पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद से ही लगाया जा रहा था। मगर अब इसके मजबूत संकेत कोच राहुल द्रविड़ से भी मिल रहे हैं।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार के बाद द्रविड़ ने कहा है कि हमारा पूरा फोकस अब सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर है, जबकि टी20 टीम में युवाओं को ही मौका दिया जाएगा और यह उन्हें आजमाने का अच्छा मौका भी है।
Read More: Raipur Crime News: रायपुर में सड़क किनारे खड़ी कार में प्रेमी जोड़ा मिले आपत्तिजनक हालत में
रोहित की जगह हार्दिक कप्तान!
कोच द्रविड़ ने बगैर नाम लिए कहा कि कोहली और रोहित को अब सिर्फ वनडे और टेस्ट पर ही ध्यान देना होगा, क्योंकि इसी साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही होना है। जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 4 टेस्ट मैच खेलने हैं, इसमें जीतना बेहद जरूरी है।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई थी, अब हार्दिक की कप्तानी में ही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरी टी20 सीरीज खेल रही है। ऐसे में पूरी संभावना है कि हार्दिक को ही अगला टी20 कप्तान बनाया जा सकता है।
राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद क्या कहा?
द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे मैच हारने के बाद कहा, ‘भारतीय टीम ने जो पिछला सेमीफाइनल (टी20 वर्ल्ड कप) खेला था, उसके सिर्फ 3-4 लड़के ही इस मैच (श्रीलंका के खिलाफ) की प्लेइंग-11 में खेल रहे हैं। हम अगले टी20 शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बिल्कुल ही अलग स्टेज पर हैं। यही वजह है कि हमारी टीम पूरी तरह से युवा है और श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के साथ खेलकर अच्छा अनुभव रहा है। इसमें अच्छी बात ये है कि हमारा पूरा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर है। ऐसे में टी20 ने हमें इन युवाओं को आजमाने का अच्छा मौका दिया है।’
खबरें और भी…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…