CG NEWS: राज्य के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा
रायपुर : छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और एनीमिया की स्थिति को दूर करने के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई आज राज्य मंत्री परिषद् की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब प्रदेश के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण होगा। फोर्टिफाइड चावल उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशनकार्डधारियों को अप्रैल 2023 से वितरण किया जाएगा। प्राथमिकता, अन्त्योदय, एकल निराश्रित, निःशक्जन, श्रेणी के राशनकार्डधारियों को वर्तमान में दिए जा रहे सामान्य चावल के स्थान पर फोर्टिफाइड चावल मिलेगा। (Arroz fortificado con hierro y vitaminas)
READ ALSO-CG NEWS: आठ सिंचाई योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत
गौरतलब है कि सार्वभौम पीडीएस के तहत खाद्यान्न सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा एनीमिया एवं अन्य पोषक तत्वों की कमी को दूर करने नवम्बर 2020 से कोण्डागांव जिले में फोर्टिफाइड चावल वितरण प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में मध्यान्ह भोजन योजना तथा पूरक पोषण आहार योजना में प्रदेश के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य के 10 आकांक्षी जिले (कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाडा, बीजोपुर, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा) तथा 02 हाई बर्डन जिले (कबीरधाम एवं रायगढ़) में फोटिफाइड चावल का भी वितरण किया जा रहा है।
READ ALSO-CG NEWS: सामुदायिक भवन निर्माण के लिए इतने लाख की राशि स्वीकृत
आयरन और विटामिन से भरपूर है फोर्टिफाइड चावल
फोर्टिफाइड चावल पोषक एवं स्वास्थ्यवर्धक है। यह आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 से युक्त होता है। इसमें मौजूद आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 जैसे पोषक तत्व बड़ो एवं बच्चों में खून की कमी नहीं होने देता है तथा खून निर्माण एवं तंत्रिका तंत्र के सही ढंग से कार्य में सहायक होता है। फोर्टिफाइड चावल के फायदे के संबंध में जिले के राशनकार्डधारियों को आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानीन, एवं उचित मूल्य दुकानों में बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल को पकाने के तरीके एवं उपयोग के संबंध में समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है। (Arroz fortificado con hierro y vitaminas)
- Raipur South By-Election: रायपुर दक्षिण सीट पर मतदान करने उमड़ी भीड़, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया वोट
- संविधान सम्मान सम्मेलन में नागपुर पहुंचे राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया स्वागत…
- Chhattisgarh: 4 लोगों को पुलिस ने कार और बाइक से गांजा सप्लाई करते, किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर…
- Chhattisgarh: ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक जवान की ऑन ड्यूटी पर, अचानक गिरने से हुआ मौत…
- Chhattisgarh: विधायक प्रतिनिधि से परेशान होकर, महिला ने कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु…