सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सेंस में जागरूकता लाने के लिए दुर्ग पुलिस ने गुलाब देकर और चालान काटकर खूब देख लिया। अब पुलिस ने दूसरा तरीका अख्तियार किया है। अब अगर आप दुर्ग भिलाई शहर में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते पाए जाएंगे तो पुलिस आपसे सड़क किनारे पड़ा कचरा उठवाएगी। यह कार्रवाई दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुद खड़े होकर करवाई।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव रिसाली सेक्टर के डीपीएस चौक में अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने चौक में पुलिस को तैनात किया। निर्देश दिया कि जितने भी लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते मिलें उन्हें रोका जाए और उनसे कचरा उठवाया जाए। एसपी ने खुद बिना हेलमेट बाइक और स्कूटर चालकों को रोका। उन्होंने उनकी गाड़ी किनारे लगवाई। उन्हें फटकार लगाई।
CG SP took strict action- इसके बाद उनसे कचरा उठाकर श्रमदान करने को कहा। एसपी को सड़क पर खड़े होकर कार्रवाई करता देख शहर में हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों के आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक मौत बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने से हुई हैं। इसीलिए दुर्ग पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि वो वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं। अब दुर्ग पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगी।
Read More: CG: खुशखबरी! शिक्षा विभाग ने शीतकालीन छुट्टी की तारीख की जारी, इस दिन से प्रदेश के सभी स्कूल बंद…
काटे गए 700 से अधिक चालान
कार्रवाई के दौरान दुर्ग पुलिस कचरा उठवाने के साथ ही वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी कर रही है। मंगलवार को दुर्ग पुलिस ने चेकिंग के दौरान 700 वाहनों के चालान काटे। इसमें ऐसे वाहन चालक शामिल हैं जो तीन सवारी मिले या बिना नंबर और ट्रैफिक रूल का पालन न करते पाए गए।
चेतावनी के बाद की जाएगी चालानी कार्रवाई
CG SP took strict action- दुर्ग सिटी एएसपी संजय ध्रुव वे बताया कि ये अभी समझाइश का शुरुआती दौर है। दुर्ग पुलिस लोगों को समझाइश दे रही है। बिना सीट बेल्ट और हेलमेट लगाए मिलने वाले वाहन चालकों का नाम नोट किया जा रहा है। उन्हें भविष्य में ऐसा न करने के लिए कचरा उठवाकर समझाइश दी जा रही है। अगर भविष्य में फिर से वो ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई का असर दिखने लगा है। वर्तमान में अब 40 से 50 प्रतिशत लोग हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते दिख रहे हैं।
बिना हेलमेट सबसे अधिक कॉलेज स्टूडेंट्स मिले
पुलिस की कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट और तीन सवारी वाहन चलाते हुए कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स मिले। साईं कॉलेज की दो लड़कियां एसपी और पुलिस वालों को भी टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रही थीं। उन्हें एसपी ने रुकवा कर जमकर फटकार लगाई और कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखने की चेतावनी दी। इसके बाद उनसे कचरा उठवाया गया और फिर जाने दिया गया। कार्रवाई के दौरान 70 प्रतिश ऐसे लोग बिना हेलमेट मिले जो कॉलेज में पढ़ने वाले थे।