क्याआपके पास भी 500 का नोट, तो पढ़ ले ये खबर, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन…

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है और इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 500 रुपये के नोट नकली हैं जिन पर आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) के हस्ताक्षर के बजाय गांधीजी के पास हरी पट्टी है. हालांकि, यह एक झूठा दावा है क्योंकि RBI का कहना है कि दोनों प्रकार के करेंसी नोट वैध हैं. सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने लोगों को सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज से सावधान किया. इसने एक ट्वीट में कहा कि आरबीआई (RBI) के मुताबिक, गांधीजी के पास या आरबीआई के हस्ताक्षर के पास हरे रंग की पट्टी वाले सभी नोट मान्य हैं (500 Note Update)
क्या कहता है आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 500 रुपये के मूल्यवर्ग के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. नोट के पिछले हिस्से पर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए “लाल किले” का चित्र भी है. जबकि नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है, इसमें अन्य डिजाइन और जियोमैट्रिक पैटर्न भी हैं, जो दोनों ओर और पीछे ओवरआल कलर स्कीम के साथ अलाइन हैं.
ऐसे करे 500 रुपये के नकली नोटों की पहचान
आरबीआई के अनुसार ऑरिजिनल 500 रुपये के नोटों की कुछ विशेषताएं निम्नलिखित हैं. 500 रुपये का एक करेंसी नोट जिसमें निम्नलिखित में से कोई भी विशेषता न हो, नकली होगा. इसलिए, आप आसानी से 500 रुपये के नकली नोट की पहचान कर सकते हैं कि उसमें निम्नलिखित विशेषताएं हैं या नहीं। (500 Note Update)
READ ALSO-एक ही लड़की से होती है घर के सारे लड़कों की शादी, एक–एक कर इस तरह गुजारा जाता है रात…
विशेषताएं-
मूल्यवर्ग अंक 500 के साथ रजिस्टर के माध्यम से देखें
मूल्यवर्ग अंक 500 के साथ अव्यक्त छवि
देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500.
केंद्र में महात्मा गांधी का चित्र.
सूक्ष्म अक्षर ‘भारत’ और ‘इंडिया’
भारत’ और ‘RBI’ शिलालेखों के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सिक्योरिटी थ्रेट. नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है.
गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का प्रतीक.
महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क
ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल
नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही (हरे से नीले) में रुपये के चिह्न (500) के साथ मूल्यवर्ग का अंक
दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक
नेत्रहीनों के लिए फीचर्स महात्मा गांधी चित्र की इंटैग्लियो या उभरी हुई छपाई (4) आशिका स्तंभ प्रतीक (11) माइक्रोटेक्स्ट के साथ परिपत्र पहचान चिह्न 500 दाईं ओर, बाईं और दाईं दोनों तरफ पांच कोणीय ब्लीड लाइनें.
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी