10 महीने की बच्ची को चलती कैब से फेंका, महिला से की छेड़छाड़, और फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकार आप हैरान रह जायगे

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शनिवार की सुबह दस महीने की बच्ची को कैब से बाहर फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसकी मां के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। (10-month-old girl thrown out of cab)
READ ALSO-CG NEWS: जिला महिला कांग्रेस की आवश्यक बैठक, राजिम रेस्ट हाउस में हुआ सम्पन्न
महिला से की छेड़छाड़
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को भी वाहन से बाहर धकेल दिया गया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उन्होंने कहा कि महिला और उसकी बेटी वाडा तहसील में पेल्हार से पोशेरे में कैब से लौट रही थीं और उसमें कुछ अन्य लोग भी सवार थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में कैब चालक और कुछ सहयात्रियों ने महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की।
मौके पर हुई बच्ची की मौत
महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने विरोध किया तो उन्होंने बच्ची को छीन लिया और उसे तेज रफ्तार कैब से बाहर फेंक दिया। अधिकारी ने कहा कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मांडवी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इस घटना के दोषियों की तलाश कर रही है। उन्होने बताया कि हालांकि उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। (10-month-old girl thrown out of cab)’
READ ALSO-CG NEWS: छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्र घुई में इस स्थान पर, तीन मवेशियों की मौत , ग्रामीणों में दहशत…
- अब ट्रेन यात्रा में भी लागू होगा लगेज वेट लिमिट नियम, एयरलाइंस की तरह तय हुई सीमा…
- एक घंटे तक रील्स देखने से बढ़ सकती है आंखों की थकान: रिसर्च…
- राजिम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: खाद की 3 दुकानें सील, अनियमितताओं पर बिक्री पर रोक…
- त्यौहारों पर नहीं बजेगा DJ: हाईकोर्ट सख्त, 3 हफ्ते में लाएं कोलाहल नियंत्रण कानून, उल्लंघन पर 5 लाख तक जुर्माना…
- बलरामपुर: भतीजे ने चाचा को शराब पिलाकर टांगी से की हत्या, शव को जमीन में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार…