CG NEWS: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं पा रहे अधिकारी, कार्य को छोड़ कर कोयला डीपो जाती है काम में ग्रामीणों ने किया शिकायत…
ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम सरसेनी की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 की कार्यकर्ता मंजू नायक अपने कार्य को छोड़ के अतिरिक्त कार्य करती है उनका कहना है की वह आंगनबाड़ी महीने में कभी कभी आती है उसके आलावा वह कोयला डिपो में काम करने जाति है, आंगनबाड़ी को सहायिका के सहारे छोड़ देती है, आंगनबाड़ी को सही समय पर खोलती ही नही, ग्रामीणों ने बताया की 15 दिन में एक बार कार्यकर्ता को आगनबाड़ी में देखते है, 7 दिसम्बर 2022 को 11 बजे तक आंगनबाड़ी बंद मिला 11 बजकर कुछ मिनट बाद सहायिका बच्चो को लेकर आई, और कार्यकर्ता को जानकारी देने के बाद वहाँ पर पहुंची कार्यकर्त्ता मंजू नायक उसी समय सकरी अपनी पेमेंट लेने जा रही थी (they go to the coal depot,)
read also-CG NEWS: फसल अवशेष खेतों में जलाना दण्डनीय अपराध…
मीडिया की टीम को देखकर वह 11 बजकर 14 मिनट में आगनबाड़ी आई जानकारी लेने पर उसने अपनी सफाई में कहा की ठंड की वजह से कभी कभी समय में नही खोल पाते है और आज सकरी जा रही हु इसलिए लेट हो गया ग्रामीणों से मिली जानकारी की माने तो आज सकरी नही जाना होता तो वह आज भी आंगनबाड़ी उपस्थित नही होती कार्यकर्ता को जहां ज्यादा तनख्वाह मिलती है उसी को प्राथमिकता दे रही है, अभी तक संबंधित अधिकारी इसकी भनक भी नहीं है, लेकिन अब संबंधित अधिकारियों को सभी जानकारियों से अवगत करा दिया गया है।अब देखने वाली बात यह होगी कि संबंधित अधिकारी ऐसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ऊपर किस प्रकार से कार्यवाही करती है और छोटे छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किस प्रकार से कदम उठाती है (they go to the coal depot,)
read also-CG NEWS: मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक में 1.32 लाख से अधिक महिलाओं का नि:शुल्क इलाज…
- ठगी का मामला:आईपीएस – आईएएस बनाने का सपना दिखाकर एक दर्जन छात्रों से कौटिल्य एकेडमी ने ठगे 21 लाख…
- सरकारी नौकरी लगाने 38 लाख रुपए: बीजापुर में युवक ने कई लोगों से की ठगी, FIR के बाद रायपुर से गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ मैं पूजा करना पढ़ा भारी: मंदिर जा रही लड़की पर दो युवकों ने किया चाकू से हमला…
- चोरी कर रहे पिता – पुत्र ने पकड़े जाने के बाद किसान की कर दी थी हत्या…
- छत्तीसगढ़ के कुंजारा जंगल से सागौन लकड़ी तस्करी करते वाले तस्कर गिरफ़्तार…