खेलबड़ी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े पांच खिलाड़ियों का मनाया जाएगा जन्मदिन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज यानि 6 दिसंबर का दिन बेहद अहम है। आज भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन एक साथ मनाया जाएगा। जी हां आज पांच भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का जन्मदिन मनाया जाएगा। आज जिन खिलाड़ियों का जन्मदिन है उनमें से तीन खिलाड़ी टीम इंडिया में धमाका कर रहे हैं, जबकि एक लंबे अरसे से टीम से बाहर हैं। साथ ही एक धुरंधर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

रवींद्र जडेजा 34 साल के हो गए
Indian Cricket Team Players Birthday टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 34 साल के हो गए। 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। जडेजा अब तक 171 वनडे, 64 टी20 और 60 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वनडे इंटरनेशनल में जडेजा ने 32।62 की औसत से 2447 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल रहे। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने वनडे इंटरनेशनल में 189 विकेट चटकाए हैं और 36 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो जडेजा के नाम पर 457 रन बनाने के अलावा 51 विकेट दर्ज हैं। जडेजा चोट के चलते हालिया टी20 वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाए थे। वहीं टेस्ट मैचों में जडेजा ने 242 विकेट झटके हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट रहा है। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा की बैटिंग काफी शानदार रही है और उन्होंने अबतक 36।56 के एवरेज से 2523 रन बनाए हैं। टेस्ट में जडेजा ने तीन शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।

जसप्रीत बुमराह आज 28 साल के हो गए
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 28 साल के हो गए। 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में जन्मे बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शिरकत करते हैं। वैसे बुमराह फिलहाल बैक इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं। जसप्रीत बुमराह अबतक भारत के लिए 72 वनडे, 60 टी20 और30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जहां वनडे इंटरनेशनल मैचों में बुमराह 24।30 के एवरेज से 121 विकेट ले चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 20।22 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही टेस्ट मैचों में बुमराह के नाम पर 21।99 की औसत से 128 विकेट दर्ज हैं। सितंबर 2019 में जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक बनाई थी। वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेंट में हैट्रिक लेने वाले महज तीसरे भारतीय बॉलर हैं।

Read More: CG NEWS: स्कूलों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव, अब इस बार लगेंगी कक्षाएं जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

श्रेयस अय्यर आज 28 साल के हो गए
Indian Cricket Team Players Birthday -मुंबई का यह बल्लेबाज आज 28 साल का हो गया। श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 49 टी20, 37 वनडे और पांच टेस्ट मैच खेले हैं। टी20 इंटरनेशनल में श्रेयस ने 30।67 की औसत से 1043 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक शामिल रहे। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने 48।52 की औसत से 1452 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 13 अर्धशतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस के नाम पर 46।88 के एवरेज से 422 रन दर्ज हैं। श्रेयस ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था। श्रेयस अबतक टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।

करुण नायर आज 31 साल के हो गए
जोधपुर में जन्मे करुण नायर मूलत: कर्नाटक के हैं। 31 साल के करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और 2017 के बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद से वह तीन ही टेस्ट मैच खेल पाए हैं। नायर के नाम छह टेस्ट मैचों में 62।33 की औसत से 374 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने दो वनडे इंटरनेशनल में भी शिरकत किया है, जिसमें उन्होंने कुल 46 रन बनाए हैं। करुण नायर आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।

Read More: CG NEWS: मुख्यमंत्री की घोषणा पिछड़ा वर्ग के लिए इस जगह में छात्रावास बनाया जाएगा…

आरपी सिंह आज 37 साल के हो गए
रायबरेली में जन्मे आरपी सिंह आज 37 साल के हो गए। उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने धमाकेदार अंदाज में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। आरपी को 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला। वह अपने पहले ही मैच में ‘मैन ऑफ द’ मैच रहे। 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन बनाने में आरपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। आरपी ने 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट चटकाए। पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 5/59 रही। इसके अलावा 58 वनडे में उन्होंने 69 और 10 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 15 विकेट झटके। रिटायरमेंट के बाद से आरपी सिंह कमेंट्री जगत में काफी नाम कमा रहे हैं।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button