
भिलाई : आये दिन अपराध रुकने की बजाये बढ़ते ही जा रहे हैं कड़ी करवाई के बावजूद भी अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी तरह एक और मामला सामने आया हैं. अश्लील फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
2 साल से आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार नाबालिग से संबंध बना रहा था। इस दौरान उसने कई फ़ोटो और वीडियो भी लिए थे, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वो नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था। परेशान हो कर नाबालिग ने थाने पहुचंकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें : CG NEWS: मुख्यमंत्री ने भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की…
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Minor raped by youth : बता दें कि 2 वर्ष पहले नाबालिग प्लेसमेंट एजेंसी में काम कर रही थी, ऑटो में आने जाने के दौरान आरोपी से उसका परिचय हुआ। इसके बाद आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाकर 2 सालों तक नाबालिग का शारिरिक शोषण किया। नाबालिग द्वारा विरोध करने पर उसके द्वारा खींचे गए अश्लील फ़ोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देता रहा।
यह भी पढ़ें : CG NEWS: विकलांग हिम्मत, हौसले और हुनर से आगे बढ़ रहे…
Minor raped by youth- परेशान होकर नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर करवाई करते हुए आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।