लुकेंद्र साहू, सिरपुर महासमुंद
महासमुंद। वार्ड 29 भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम में चल रहे सौदर्यीकरण का निरक्षण पार्षद निखिलकांत साहू द्वारा अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की उपस्थिति में किया और निर्माण कार्य मे गुणवत्ता के लिए निर्देश दिया। निखिलकांत साहू ने बताया कि वार्ड 29 का मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण महासमुंद जिले के लिए उदहारण बनने जा रहा है । लंबे वक़्त से मुक्तिधाम जर्जर हालत पर है और दाह संस्कार में नगरवासियों को असुविधा होती थी जिससे देखते हुए तत्काल नगरपालिका अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और नगरपालिका परिषद से वार्ड पार्षद निखिलकांत ने सौंदर्यीकरण करने है तू 10 लाख की राशि की मांग जिससे मुक्तिधाम का उद्धार हो सके । मुक्तिधाम की जर्जर हालत को देखते हुए नगरपालिका परिषद ने 15 लाख की राशि सौंदर्यीकरण के लिए स्वकृति की है जिसके लिए पार्षद ने आभार व्यक्त किया है विभिन्न विकास कार्य इस राशि से किये जायेंगे जिसमे पेवर ब्लॉक, बैठक व्यवस्था,बाथरूम, साफ पेयजल व्यवस्था ,वाटर कूलर मशीन, 10 थ्री सीटर चैयर,नल कनेक्शन ,टाइल्स, लाइटिंग, वाउंड्री वॉल और पैंटिंग नकाशी की जाएगी।