क्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीबड़ी खबर

बिलाईगढ़ विधनसभा क्षेत्र में जहरीले शराब ,टेबलेट की अवैध बिक्री जोरों पर, विधायक के कहने पर भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई, जनता है परेशान

सोनू साहू सारंगढ़ -बिलाईगढ़: Bilaigarh assembly illegal business बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबारों को लेकर चर्चा में बना हुआ है इस क्षेत्र में अवैध जहरीले महुआ शारब, नशीली टेबलेट, जुआ- ऑनलइन सट्टा के कारोबारियों की वजह से सैकड़ों परिवार बर्बाद हो चुके हैं। मदिरा प्रेमियों की संख्या बढ गई है। शिकायत किए जाने के बावजूद ना ही आबकारी विभाग कार्रवाई करता है और ना ही पुलिसिया कार्रवाई होती हैं, जिसके चलते अवैध शराब का विक्रय करने वालों के हौसले तो बुलंद हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर अल्प समय में धनवान बनने लगे हैं।

ये भी पढ़े : बिलाईगढ़ के भाजपा नेताओ ने दिया 8 सूत्रीय मांग को लेकर SDM को अल्टीमेटम, मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

बिलाईगढ़ विधायक के फटकार के बाद भी अवैध कारोबार जारी…

Bilaigarh assembly illegal business : बता दे की बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय जन चौपाल के दौरान काफी चर्चा में रहे है भीषण गर्मी में चौपाल लगफया गया था इससे लोगो ने विधायक का काफी प्रशंसा की और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा शिकायत महिलाओ के द्वारा अवैध शराब को लेकर किया गया था और विधायक नायक फिल्म के जैसे एक्शन में 24 घंटे के अंदर अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश देते दिखे आप इस वीडियो में देख सकते है यह वीडियो पंडरीपानी और ग्राम पंचायत पावनि का है लेकि अब भी इस गांव ,में शराब की बिक्री जोरो पर है

जनचौपाल के दौरान ग्राम पंचायत पवनी का वीडियो है एक महिला शराब को लेकर शिकायत करते नजर आ रही है

अधिकारियो ने अब तक अवैध कारोबार को लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है वर्तमान स्थिति में पहले से ज्यादा अवैध कारोबार की संख्या बढ़ते नजर आ रहे है बिलाईगढ़ क्षेत्र के सभी गावो में इन दिनों जहरीले महुआ शारब ,नशीले टेबलेट,ऑनलाइन सट्टा ये सब कारोबार आम बात हो गया है, इन कारोबारियों तक पुलिस की पहुंच से बाहर है,

मजदुर कोचियों के ठिकाने में अपनी गाढ़ी कमाई को नशे में झोंक देते है

Bilaigarh assembly illegal business : बिलाईगढ़ विधनसभा क्षेत्र के अधिकास गावो में जहरीले शराब की अवैध बिक्री हो रही है। स्थिति इतनी विस्फोटक हो गई है कि कुछ मजदूर तो सुबह से ही कोचियों के ठिकानों पर पहुंचकर अपनी गाढ़ी कमाई को नशे में झोंक रहे हैं। इसके बावजूद कोचियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बिलाईगढ़ विधानसभ क्षेत्र में नशे का कारोबार किस कदर धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, इस बात का अंदाजा जगह-जगह डिस्पोजल, गिलास तथा शराब की खाली बोतलों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। सूर्योदय के साथ ही जहां कोचिए सक्रिय हो जाते हैं। वहीं, शाम को आसपास के कुछ इलाकों में स्थिति इतनी विस्फोटक हो जाती है कि संभ्रांत परिवार के लोग आने-जाने से कतराने लगते हैं। इसके चलते यहां के स्थानीय निवासियों के बीच आक्रोश की स्थिति बनती चली जा रहे है।

युवा भी हो रहे शिकार

इस पूरे मामले में बेहद गंभीर विषय यह है कि जगह-जगह बिकने वाली शराब पर किसी तरह की कार्रवाई न होने के कारण बच्चों के साथ-साथ युवा भी नशे के आदी होते जा रहे हैं। इसके चलते कई स्वजन भी हलकान होने लगे हैं। कुछ स्वजनों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई लड़के तो इस कदर नशे के आदी हो गए हैं कि उन्हें डाक्टर से परामर्श लेना पड़ रहा है, ताकि किसी भी कीमत पर उनके लड़के शराब की लत से मुक्ति पा सकें, परंतु इस मामले को लेकर जिम्मेदारों की चुप्पी भी उन्हें संदिग्धता के कठघरे में लाकर खड़ा कर रही है कि आखिर क्या वजह है इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। गांव के सुनसान इलाके तथा संकरे रास्ते रात के अंधेरे में मदिरा प्रेमियों के खास अड्डा बनता जा रहा है। मदिरा प्रेमी इन संकरी गलियों में खुलेआम बैठकर शराब पीते आसानी से देखे जा सकते हैं। विभिन्न स्थलों में अवैध शराब की बिक्री तेजी से की जा रही है। नगर और ग्राम पंचायत के सुनसान क्षेत्रों में व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स में और शासकीय अशासकीय कार्यालयों में भी अवैध शराब का सेवन करते देखा जा सकता है

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button