
सरगुजा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद एवम केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ओड़गी(संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) की बहनों से अपनी मांग एवं समस्याओं से अवगत कराते हुए मंत्री जी को बताई की,सन 1975 से आंगनबाड़ी शुरू हुई है,तब से लेकर आज तक उसमें कार्यरत आंगनबाड़ी बहनों की समस्याएं बनी हुई है,आज तक उनको नियमित नही किया गया,और उनके कार्य को देखते हुए उनको न्यूनतम वेतन से दूर रखा गया है,उनके कार्य की कोई निश्चित अवधि नही है ईसी तरह अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए वे बताई की 6500₹ के अल्प मानदेय में गुजारा बहुत ही मुश्किल से हो रहा है,अतः सरकारी कर्मचारी घोषित नही होनेतक सम्मानजनक न्यूनतम वेतन दिया जाए (Union Minister of State for Tribal)
READ ALSO-डिनर को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इस तरह बनाएं लाजवाब पनीर बटर मसाला, जानिए पूरी विधि
।और नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल में अनुभवी और शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर बतौर शिक्षिका बनाया जाए।पोषण ट्रैकर एप्प में अविलम्ब कार्य करने हेतु,एंड्रॉयड फोन,सिम कार्ड ,इंटरनेट खर्च की राशि का भुगतान किया जावे।तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे। मंत्री ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए कहा कि,सच मे मानदेय बहुत ही कम है,और स्थिति को सुधार करने के लिए मैं अपलोगों की बातों को निश्चित रूप से केंद्र तक ले कर जाउँगी,और उचित पहल करते हुए सकारात्मक समाधान होगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपति देवांगन ने उपरोक्त्त जानकारी दी।मांगपत्र सौंपने में नीतू सिंह की भूमिका सक्रिय रही,साथ ही देवेंद्र यादव,दयामनी सिंह,सुषमा भारती, सुनयना, कौशल्या इत्यादि शामिल रही। (Union Minister of State for Tribal)
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…