क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

CG BREAKING: ग्राम पंचायत करौटी बी के रोजगार सहायक द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा, जनपद भवन को भारी संख्या में ग्रामीणों ने घेरा

ओड़गी/सूरजपुर – जिले के ओड़गी विकास खंड के ग्राम पंचायत करौटी बी में बड़ी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। भ्रष्टाचार में न्याय नहीं मिलने पर जनपद पंचायत भवन ओड़गी का भारी संख्या में ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की देखने को मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत करौटी (बी) के रोजगार सहायक के द्वारा मनरेगा योजनाओं के तटबंध, स्टाप डेम, डबरी, कुप निर्माण कार्यों में फर्जी हाजरी भरने व सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण व दिनांक 02/10/2022 की ग्रामसभा में रोजगार सहायक अपने पति विवेक तिवारी व उनके साथी गौरव तिवारी, सौरभ तिवारी, योगेश तिवारी एवं मन्टू मिश्रा निवासी ग्राम पंचायत अनरोखा जनपद पंचायत भैयाथान के लोगों को बुलाकर ग्रामवासियों के साथ गाली • गलौज व जान से मरवाने की धमकी दिलवाया गया है। इस प्रकार रोजगार सहायक व उसके भाई आकाशदीप के द्वारा कृतय करवाया जाता है जिससे हम ग्रामवासी परेशान हैं। परेशान होकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। इस संबंध में पूर्व में सूरजपुर कलेक्टर व एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया था । परन्तु उचित कार्यवाही नहीं होने पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए। (Serious allegations against officers)

READ ALSO-CG NEWS: गरियाबंद में CM भूपेश बघेल का भेट मुलाकात कार्यक्रम स्थगित…

अधिकारी कर्मचारियों पर लगे गंभीर आरोप

ओड़गी विकास खंड के ग्राम पंचायत करौटी बी के सरपंच का आरोप है कि शीतला पैकरा ग्राम पंचायत करौटी (बी) में तटबंध / स्टापडेम का काम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी में कराई थी, जिसमें रोजगार सहायक के भाई अपना बील लगाकर तथा मेरी फर्जी हस्ताक्षर कर एवं सी0ओ0, पी०ओ० को मिलाकर पूरा राशि भुगतान करा लिया गया है।
उक्त तटबंध स्टापडेम मेरे द्वारा सामग्री कार्य किया गया है। जिसकी राशि का भुगतान लंबित है तथा पूरा राशि रोजगार सहायक के भाई अकाशदीप मिश्रा एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ओड़गी रणबीर साय तथा मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र कुशवाहा एवं एस०डी०ओ० (RES) , हरिनरायण सिंह, तकनिकी सहायक रजनीश पटेल सभी मिलकर पूरा राशि का बंदरबांट कर दिया गया है तथा सामग्री वाला राशि का मांग किया जा रहा है। विधवा सरपंच हूँ तथा मेरे पास आय का कोई साधन नहीं है, तथा मैं कार्य में लगे सामग्री का भुगतान कहां से करूंगी l अब देखने वाली बात है कि संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही होती है या नहीं कि बस ऐसे ही लिपा पोती कर दिया जाएगा। (Serious allegations against officers)

READ ALSO-राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने सख्ती के साथ नियमों में किया ये…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button