छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

CG NEWS: बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरवानी के धान खरीदी केंद्र में प्रथम तौल के उपलक्ष्य में शामिल हुए राजेन्द्र शुक्ला

बिल्हा – गौरी – गौरा का आशीर्वाद प्राप्त कर धान खरीदी केंद्र पहुंचने पर ग्राम के माता – बहनो द्वारा पारंपरिक सुवा नृत्य से स्वागत किये धान खरीदी केंद्र में आये हुए सभी किसानों को पुष्पहार पहनाकर बधाई दिया व धान का प्रथम तौल करके भूपेश सरकार के योजनाओ को बताया, देश में छत्तीसगढ़ ही एक अकेला राज्य है जंहा 2500 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से धान का खरीदी हो रहा है और समर्थन मूल्य में दलहन, तिलहन का खरीदी किया जा रहा है, गोबर – गौमूत्र खरीदी सिर्फ छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है, खेतिहर मजदूर किसानों को 7 हजार रुपये सालाना दे रही है, किसानों के सुविधा हेतु नवीन धान खरीदी केंद्र खोले, टोकन कटवाने हेतु किसानों को लाइन न लगना पड़े करके ऑनलाइन टोकन तुंहर द्वारा ऐप लांच किए, किसान गरीब, मजदूर के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सके इसलिए प्रदेश में सैकङो स्वामी आत्मानंद इंग्लिश – हिंदी मीडियम स्कूल खोले गये है (Gram Panchayat bought paddy from Sarwani)

READ ALSO-CG NEWS: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कूकदा में अव्यवस्थाओं का आलम, शिक्षकों की लापरवाही तथा मनमानी सर चढ़कर बोल रही…

इस अवसर साथमें जनपद सदस्य प्रतिनिधि हजारी भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर कैवर्त, सरपंच पोड़ी विजयशंकर, उपसरपंच सुखीराम कैवर्त, शाला विकास समिति अध्यक्ष हेमन्त श्रीवास, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष राजेश कैवर्त, वरिष्ठ कार्यकर्ता मंगलू साहू, मनराखन कैवर्त, कृषक बाजपाई जी, अशोक पटेल जी, जतिराम पाल, मुकेश पाल, मुन्ना श्रीवास, अनित राम कैवर्त, भावचन्द कैवर्त पूर्व उपसरपंच सहित सैकङो के संख्या में ग्रामीण जन सहित भारी संख्या में कृषक साथीगण एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे (Gram Panchayat bought paddy from Sarwani)

READ ALSO-CG NEWS: दूसरी पत्नी ने सौतेले बेटे के साथ मिलकर किया ऐसा काम, पति को धोना पड़ा जान…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button