BREAKING: युवती को घर से उठाकर पहले तो आरोपी ने जमकर पीटा, फिर मुंह में कपड़ा डालकर दुष्कर्म किया, पुलिस की लापरवाही सामने आई…

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में फिर एक युवती से दरिंदगी का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने युवती को जबरन घर से उठाकर सुनसान जगह पर ले गया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता से जमकर मारपीट भी की। उसके शरीर में जगह-जगह चोट के निशान हैं। पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेप की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने केवल मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले को रफादफा करने की कोशिश की। हालांकि अब अधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने धाराएं बढ़ाने की बात कही है। (a case of rape)
घटना टीकमगढ़ के कुड़ीला थाना क्षेत्र की है। यहां भोला लोधी नाम के आरोपी ने घर से पीड़िता का अपहरण कर ले गया और मारपीट करते हुए उसके साथ दरिंदगी की। वारदात को 05 नवंबर की है। आज इसका खुलासा तब हुआ जब कुड़ीला पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कुड़ीला पुलिस को जमकर फटकार लगाई, तब जाकर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची।
पीड़िता की हालत नाजुक
परिजन ने गांव के भोला लोधी पर बेटी के साथ दरिंदगी करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं कुड़ीला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 समेत अन्य धाराएं बढ़ाने की बात कही है। (a case of rape)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी