CG NEWS: 14 साल…87 मौतें… किडनी की बीमारी से जूझते सुपेबेड़ा का दर्द छत्तीसगढ़ में कौन करेगा महसूस?

गरियाबंद…छत्तीसगढ़ का सुपेबेड़ा गांव किडनी की बीमारियों से जूझ रहा है। 14 साल में इस गांव में 87 लोगों की मौत हुई है। गॉव के त्रिलोचन सोनवानी ने बताया कि पीड़ित जबल सिन्हा पिछले दो साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे.. त्रिलोचन ने बताया कि जबल का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए एम्स लेकर गए थे.. वहां डायलीसिस करवाने कि सलाह डॉक्टरों ने जबल को दिया… लेकिन उन्होंने डायलीसिस करवाने से मना कर दिया और वहां से वापस आ गए… त्रिलोचन ने बताया कि आज देर शाम जबल की मौत हो गई… त्रिलोचन ने बताया कि मृतक का क्रिटीनीन सामान्य से बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था.. वहीं ग्रामीणों का दावा है कि किडनी की बीमारी की वजह दूषित पानी है। सरकार की तरफ से गांव के लोगों को सिर्फ आश्वासन मिलता है। (suffering from kidney diseases)
READ ALSO-टेंपो अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत तीन घायल जिला अस्पताल रेफेर
गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक में स्थित सुपेबेड़ा गॉव मौतों की चीखों से सिसक रहा है। यहां मौत दबे पांव नहीं बल्कि पहले से बताकर आ रही है। बावजूद इसके लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिल पा रहा है। गॉव में 14 साल में किडनी की बीमारी से 87 लोगों की मौत हो गई है..अभी गांव में कई लोग किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। नजरें सरकार पर टिकी हैं कि गांव के लोगों को असमय मौत से कैसे बचाती है।
14 साल में 87 लोगों की मौत
सुपेबेड़ा छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव है, जहां किडनी की बीमारी से गत 14 साल में 87 लोगों की मौत हो चुकी है। किडनी की बीमारी का प्रकोप यहां बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में गॉव में दस दिन पहले एक पीड़ित की मौत हुई थी, आज मृतिका का दशगात्र का कार्यक्रम था, इस बीच आज एक किडनी पीड़ित ने फिर दम तोड़ दिया । गांव में लगातार होने वाली मौतों के बाद दावे तो बहुत किए गए लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ काम नहीं आया।
बिना पीएम के कारण स्पष्ट नहीं हो सकता -: मामले में देवभोग बीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार रेड्डी ने बताया कि पीएम होने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक की मौत किन कारणों से हुई है.. उन्होंने कहा कि किडनी से मौत होने की पुष्टि हम नहीं कर रहे है.. शाम को हमारी टीम भी गॉव में गई थी.. मृतक की स्थिति ज्यादा ख़राब थी.. इसीलिए उसे अस्पताल में इलाज के लिए आने को कहा जा रहा था.. लेकिन मृतक ने अस्पताल आने के लिए मना कर दिया.. बीएमओ ने बताया कि मृतक कुछ दिन पहले इलाज के लिए एम्स भी गए थे.. वहां पर उन्हें डायलीसिस करवाने की सलाह डॉक्टरों ने दिया था.. लेकिन मृतक ने मना कर दिया.. इसके बाद बिना किसी को जानकारी दिए मृतक अपने परिजन के साथ वापस आ गए.. डॉक्टर रेड्डी ने कहा कि किडनी की बीमारी से कोई मौत नहीं होती है.. मृतक को अलग बीमारी भी थी.. मृतक बीपी की दवाई के साथ ओड़िसा का दवाई लेकर भी सेवन कर रहे थे.. इसी के साथ ही वे एम्स में इलाज करवाने गए थे.. इलाज सम्बन्धी सारे दस्तावेज को एम्स में छोड़कर आ गए है.. यदि ग्रामीण किडनी से मौत होने की बात कह रहे है.. तो मृतक का पीएम करवाने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पायेगी… किडनी से मौत होने की बात गलत है. (suffering from kidney diseases)

- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी