दुल्हन को पसंद नहीं आई दूल्हे का ये सामान, धरी की धरी रह गई पूरी तैयारियां, किया शादी से इंकार…

हल्द्वानी : एक दुल्हन ने महज इस बात के लिए शादी तोड़ दी कि उनके लिए अच्छी क्वालिटी का लहंगा नहीं खरीदा था। इसे लेकर दुल्हन नाराज हो गई और शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। दरअसल, हल्द्वानी निवासी एक युवती की शादी पांच नवंबर को अल्मोड़ा जिले के युवक से होनी थी। जून में दोनों की सगाई हुई। बुधवार को कोतवाली पहुंचे युवक पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि सगाई में तय हुआ कि लहंगा युवक पक्ष बनाकर देगा। युवक के पिता ने लखनऊ से लहंगा मंगाया। युवती के घर लहंगा पहुंचा तो उसने पसंद न आने की बात कही। (Bride Denies to Marry with Groom)
इस पर होने वाले ससुर उसे अपना एटीएम कार्ड दे गए और मनपसंद लहंगा मंगाने को कहा। लेकिन वह शादी से मुकर गई। 30 अक्टूबर को दोनों पक्षों में शादी न करने की बात को लेकर समझौता हुआ। युवक के पिता व रिश्तेदारों ने युवती के घर पहुंचकर समझौते के तौर पर एक लाख रुपये दे दिए। इसका वीडियो भी उनके पास है।
वधू पक्ष ने फिर छेड़ी शादी की बात
कुछ दिन बाद युवती पक्ष के लोगों ने फिर शादी की बात छेड़ दी। बुधवार को युवक के स्वजन व रिश्तेदार तथा युवती के स्वजन कोतवाली पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। युवती पक्ष युवक को कोतवाली में बुलाने की जिद पर अड़ा था। कहा कि युवक ने शादी को लेकर विवाद खड़ा किया। (Bride Denies to Marry with Groom)
read also-सेक्स रैकेट का खुलासा, किराये के फ्लैट में सजता था जिस्म का बाजार , जाने पूरा मामला
युवक ने शादी करने से किया इनकार
वहीं युवक पक्ष अब उस युवती से शादी न करने की बात कह रहा था। उनका कहना था युवती ने पहले ही काफी बेइज्जत करा दिया है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…