झाड़फूंक के बहाने लड़की से बलात्कार का आरोपी तांत्रिक हिरासत में, जाने पूरा मामला

जिला पुलिस तपेदिक रोग से ग्रस्त 26 वर्षीय युवती का झाड़फूंक से इलाज करने के बहाने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोपी तांत्रिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए फिर से लखनऊ भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक महिला ने सोमवार को पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि लाल महाराज नामक तांत्रिक ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया है। (The district police is interrogating)
उन्होंने कहा, जांच में पता चला कि बीते दिनों युवती को खून की उल्टियां होने पर चिकित्सकीय जांच में बहराइच व लखनऊ के डॉक्टरों ने बताया कि उसे तपेदिक रोग है। इसके बाद युवती और उसका परिवार कुछ लोगों की सलाह पर तांत्रिक के संपर्क में आए। एएसपी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर बलात्कार सहित भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर इसकी तहकीकात की जा रही है। अधिकारी ने कहा, आरोपी तांत्रिक लाल महाराज को थाने बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है और जांच में जो साक्ष्य मिलेंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। (The district police is interrogating)
- नालंदा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने 4 को रौंदा, 2 युवकों की मौत…
- तेलीबांधा थाना क्षेत्र में NDPS एक्ट के तहत महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई…
- अंबिकापुर कोर्ट की आधिकारिक ई-मेल पर बम धमकी, पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी…
- Sikar Rape Case: शादी समारोह में गई 8 साल की मासूम से रेप, FIR दर्ज…
- ग्वालियर में तड़के डकैती की सनसनीखेज वारदात, गोकुलधाम सोसाइटी में फायरिंग कर लाखों का माल लूट ले गए बदमाश…



