Sarkari naukari: केंद्रीय विद्यालयों में 4000 से ज्यादा पदों पर निकली टीचर्स की भर्ती, इस तारीख तक करे अप्लाई
यदि आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपका सपना पूरा हो सकता है। आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। सरकारी नौकरी का सपना साकार हो सकता है। आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों पर लिमिट डिपार्टमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के तहत भर्ती की जाएगी। केवीएस में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर और हेड मास्टर के कुल 4014 पदों पर भर्ती निकाली गई है। केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और अधिकारी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। (Sarkari naukari 2022)
read also-फटी रह गई पुलिस वालो की आंखे जब महिला के बैग से निकले 29 जहरीले सांप, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…
योग्यता एवं रिक्त पदों की जानकारी
प्रिंसिपल– 278 पद – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री और बी।एड।, 8 साल की नियमित सेवा।
वाइस प्रिंसिपल– 116 पद – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री और बी।एड।, कम से कम 5 साल की नियमित सेवा के साथ पीजीटी।
फाइनेंस ऑफिसर– 07 पद – 4 साल की नियमित सेवा।
सेक्शन ऑफिसर– 22 पद – ग्रेजुएशन और 4 साल की नियमित सेवा।
पीजीटी– 1200 पद – बी।एड डिग्री या समकक्ष के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स।
टीजीटी– 2154 पद – ग्रेजुएट डिग्री और बी।एड।, पीआरटी की 5 साल की नियमित सेवाएं।
हेड मास्टर– 237 पद
read also-हैवानियत की सारी हदें पार, साली से बलात्कार के बाद कर दी हत्या, शव के साथ भी किया ये घिनोना काम
भर्ती के लिए परीक्षा कैसे होगी?
एलडीसीई केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालयों के शहरों में बनाए गए अस्थायी केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित किया जाएगा।
केवीएस में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक सभी केवीएस, रीजनल ऑफिस/ केवीएस (हेडक्वार्टर) / ZIETs के डिप्टी कमिश्नर / इंचार्ज DCs/ असिस्टेंट कमिश्नर / डायरेक्टर / प्रिंसिपल को प्रदान किया जाएगा। जानें कैसे करें आवेदन।
स्टेप 1- अधिकारी विद्यालय/कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के बीच LDCE का नोटिफिकेशन प्रसारित करेगा।
स्टेप 2- एचओओ/नियंत्रक अधिकारी को पोर्टल का लिंक और सीबीएसई से ब्रांच दिलवाया जाएगा। वह अपने एंप्लॉई कोड के जरिए पात्र कर्मचारी को पंजीकृत करेगा और संबंधित कर्मचारी के लिए लिंक तैयार करेगा।
स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लाई करने के लिए आवेदक को लिंक मेल किया जाएगा।
स्टेप 4- एप्लीकेशन जमा करने के बाद इन्फॉर्मेशन एचओओ/नियंत्रक अधिकारी के डैशबोर्ड पर दिखाई देगी।
स्टेप 5- अधिकारी आवेदक की जानकारी को वेरिफाई करेगा।
स्टेप 6- एचओओ द्वारा फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद आवेदन का एक प्रिंटआउट लिया जा सकता है। इसे आवेदक और एचओओ के हस्ताक्षर के साथ रिकॉर्ड में रख सकते हैं। (Sarkari naukari 2022)
- Chhattisgarh Winter Update: ठंड से ठिठुराने लगे लोग, जाने प्रदेश के जिलों का तापमान, पढ़े पूरी खबर…
- Chhattisgarh: केशकाल घाट खुलने का बड़ा तारीख, इस दिन खुलेगा रास्ता, पढ़े पूरी खबर…
- मुखयमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा पत्र, पढ़े पूरी खबर…
- RAIPUR: अगर आप भी वाहन चालक है तो हो जाए अलर्ट, परिवहन विभाग के इस नियम पर होगा सख्त कार्यवाही…
- Chhattisgarh: इस सांसद के घर से सामने हुआ बड़ा हादसा, पढ़े पूरी खबर…