गांधी जयंती पर बापू की प्रतिमा का संसदीय सचिव ने किया अनावरण…
महासमुंद। गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पीढ़ी में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों का अनुसरण करने का आव्हान किया।शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पीढ़ी के गांधी चैक में गांधी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर मौजूद थे। पूजा अर्चना के बाद मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि हमें गांधी जी के आदर्शों पर चलते हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। तभी सशक्त देश का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुलारी चंद्राकर, हेमंत ध्रुव, रेखराज चंद्राकर, गायकराम साहू, हरीशचंद साहू, संतोष चंद्राकर, घसिया राम यादव, जगदीश साहू, गोवर्धन साहू, संतराम निषाद, श्यामलाल निषाद, शेखर यदु, राजेंद्र ध्रुव, केजू साहू, सुंदरलाल निषाद, श्यामलाल यादव, मोहन यादव, शत्रुघन चंद्राकर, नोहर साहू, कुलेश्वर यादव, द्वारिका निषाद, पुनीत साहू, नंदाराम निषाद आदि मौजूद थे ।