बाजार में मांग न होने के बाद भी उत्पादन लागत में वृद्धि के नाम पर सीमेंट कंपनियों द्वारा सीमेंट की कीमत 15 रुपये प्रति बैग बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक छह नवंबर तक दाम में बढ़ोतरी कर दूसरे दिन से लागू की जा सकती है। कंपनियों ने डीलरों को इसके संकेत दे दिए हैं। कीमत बढ़ने के बाद 270 रुपये प्रति बैग में मिलने वाला सीमेंट 285 रुपये और 305 रुपये में मिलने वाला सीमेंट 320 रुपये में मिलेगा।
दूसरी ओर राज्य में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में कोयले की ई-नीलामी नवंबर के आखिरी हफ्ते में होने की संभावना है। इससे राज्य में कोयले की उपलब्धता बेहतर होगी। स्टील उद्योग में यह जानकारी फैलते ही सरिया की कीमत में एक हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आ गई।
यह भी पढ़ें :CG BREAKING : भरी महफ़िल में कसडोल से कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, भीड़ में दे रही गालियां…वीडियो वायरल
उद्योगपतियों का कहना है कि ई-नीलामी होने के बाद कोयले की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो जाएगी और सरिया पांच हजार रुपये प्रति टन तक सस्ता हो जाएगा। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने कहा कि कोयला पर्याप्त मात्रा में मिलते ही सरिया की कीमत में कमी आएगी।(Cg cement price news)
तीन माह बाद सस्ता हुआ सरिया
बीते तीन महीने से सरिया की कीमत स्थिर थी। रिटेल में सरिया 65 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा था। तीन महीने बाद एक हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आई है।
30 प्रतिशत लौह उत्पादन प्रदेश में
उद्योगपतियों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में देश का 26 से 30 प्रतिशत लौह उत्पादन होता है। सीमेंट उत्पादन में भी प्रदेश अग्रणी स्थान पर है। देश का लगभग 25 प्रतिशत सीमेंट यहीं उत्पादित होता है। प्रदेश से काफी मात्रा में निर्यात किया जाता है।
ईडी के मुद्दे पर हेमंत और भूपेश आए साथ, भाजपा पर लगाए केंद्रीय संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप
ईडी के मुद्दे पर हेमंत और भूपेश आए साथ, भाजपा पर लगाए केंद्रीय संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप
रेत के दाम में माहभर में दो हजार रुपये की गिरावट
रेत की कीमत भी अब कम हो रही है। माहभर में इसके दाम में दो हजार रुपये की गिरावट आई है। 12 हजार रुपये (प्रति हाईवा 700 फीट) में मिलने वाली रेत इन दिनों 10 हजार रुपये में मिल रही है। आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और गिरावट हो सकती है।(Cg cement price news)