BREAKING : स्कूल टाई से गला घोंटकर 12वीं कक्षा के छात्रा की हत्या, बीयर की बोतलें, सिगरेट के टुकड़े बरामद
कड़ी क़ानूनी करवाई के बाद भी देश में लगातार अपराध की घटना में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा हैं, इसी के चलते एक बार फिर हत्या की वारदात सामने आयी हैं, जिसमें एक स्कूली छात्र को मौत की नींद सुला दिया गया. आइए जानें आखिर क्या हैं पूरा मामला.
कानपुर. रेलवे ट्रैक के पास सुनसान जगह पर मृत पाए गए 12वीं कक्षा के एक छात्र की स्कूल टाई से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पीड़ित रोनिल सरकार की स्कूल टाई से गला घोंटकर हत्या की गई थी और उसके शरीर पर चोट के 10 निशान भी पाए गए थे.(Class 12 student murdered)
पुलिस के अनुसार, जांच अब दोस्ती या प्रेम संबंध में खटास के सिद्धांत के इर्द-गिर्द केंद्रित है. अधिकारियों ने कहा कि मामले में छह संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उस जगह से बीयर की बोतलें, सिगरेट के टुकड़े और खाने-पीने का सामान भी मिला है, जहां शव मिला था.
Read More : BIG BREAKING: 17 मिनट में डॉक्टरों ने किया ऐसा चमत्कार , 7 साल के मरे बच्चे की जान फूंक दी…
स्थानीय लोगों ने कहा कि वन क्षेत्र कम आबाद था और केवल धूम्रपान या शराब पीने के इच्छुक युवा ही यहां आते थे. रोनिल के पिता संजय सरकार ने कहा कि उनके बेटे की हत्या कहीं और की गई थी और उसके शव को बाद में इसी इलाके में फेंक दिया गया था. शव रात भर इसी वन क्षेत्र में पड़ा रहा. (Class 12 student murdered)