कांकेर। पर निलंशासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर महिला पटवारीबन की गाज गिरी है। पटवारी हेमलता नागवंशी को 27 अक्टूबर को धान पंजीयन और वास्तविक बोए गए फसल में विसंगति को सुधारने का निर्देश दिया गया था जो नहीं किया गया। वहीँ आज हुई राजस्व बैठक से भी पटवारी नदारद दी.(CG Patwari Suspend)
Read More : BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में आज से समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीदी शुरु…इतने किसानों ने कराया पंजीयन
राजस्व निरीक्षक मंडल ने सूचना दी कि तहसीलदार को सूचित कर अवकाश लिया गया है लेकिन सभी तहसीलदारों ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है जिसके बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए SDM ने उन्हें निलंबित कर दिया.
अनुविभागीय अधिकारी ने उनके इस कृत्य को शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही व अनुशासनहिनता व कर्तव्य के प्रति उदासीनता मान कर उन्हें एसडीएम अंतागढ़ ने निलंबित कर दिया है। उन्हें निलंबन अवधि में कलेक्टर भू अभिलेख शाखा में अटैच किया है.(CG Patwari Suspend)