छठ पूजा के दौरन बड़ा हादसा, नाव पलटने से डूबने लगे लोग…फिर कुछ यूँ

संतकबीर नगर. छठ पूजा के दौरान खलीलाबाद शहर में नाव पलटने से बड़ा हादसा होने से टल गया है. इस दौरान नाव में सवार लगभग 7 लोगों डूबने लगे. तुरंत ही पास में खड़े कुछ युवकों ने इन लोगों को बचाने की कोशिश की. जिसमें सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया.
इसे भी पढ़ें – ब्रेकअप के लिए नहीं माना प्रेमी, तो GF ने पीला दिया ज़हर…जूस में कीटनाशक मिलाकर उतारा मौत के घाट
वहीं पर मौजूद लोगों ने नाव चला रहा व्यक्ति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लेने के चक्कर में छोटे-छोटे बच्चों को बैठाया गया था, जिसकी लापरवाही नाव पलट गई. इस बार छठ पूजा के दौरान पक्के पोखरे पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसके हिसाब से प्रशानिक व्यवस्था बिल्कुल लचर दिखाई दी है.
इसे भी पढ़ें – School Holiday 2022 : इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट…
मामला कोतवाली थाना के सामने पक्के पोखरे की है, जहां पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्थ देने के लिए व्रती महिलाएं पूजा के लिए खड़ी थी कि इसी दौरान आस-पास की पंचायत के लोग तलाब किनारे छठ पूजा करने जुटे थे. इसी दौरान कुछ बच्चें नाव पर सवार होकर तालाब में घूम रहे थे. अचानक ही नाव पोखरे में पलट गई, जिसकी वजह से नाव में सवार बच्चें डूबने लगे.