बहू के सामने नग्न होकर घूमता था ससुर, फिर बहू ने किया ऐसा काम, जिसे जानकार आप रह जायगे हैरान

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में एक सनसनीखेज माला सामने आया है। यहां एक बहू ने अपने ही ससुर पर रेप जैसे संगीन आरोप लगाए है। जानकारी के मुताबिक 80 साल का ससुर अपने पोते-पोतियों के सामने ही अपनी बहू के साथ अश्लील हरकतें करता था। आरोपी बुजुर्ग पिछले 10 साल से अपनी बहू पर शारीरिक पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालता। कई बार उसने अपनी बहू को अपनी हवस का शिकार भी बनाया। लेकिन हद तो तब हो गई जब आरोपी घर में और मोहल्ले में नंगा घूमता। जब बहू इन सब चीजों का विरोध करने लगी तो आरोपी ने उनके घरों के बिजली कनेक्शन और पानी के पाइप काटने की धमकियां दी। आरोपी बुजुर्ग रिटायर्ड रेलवे लोको पायलट है। (Naked Father-in-law)
घर में नग्न होकर घूमता था ससुर
आरोपी रमेश चंद बहू के सामने नग्न अवस्था में अजीब हरकत करने के मामले में छोटे छोटे पोते-पोतियों के सामने भी बाज नहीं आता था और उनके सामने भी गंदी हरकतें करने लगा था। आसपास के रहने वाले लोग भी आरोपी की हरकतों को देख चुके थे और उनको कई बार समझा चुके थे, लेकिन आरोपी नहीं माना और वह घर में ही अपनी बहू को परेशान करता था। खास बात तो यह है कि इस बुजुर्ग के पोते और पोती भी शादियों के लायक हो चुके हैं। लेकिन इस बुजुर्गों को उनकी भी शर्म नहीं रही। इसली शिकायत उसने अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों से भी की थी। परिजनों ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार बहू ने आरोपी ससुर के खिलाफ अलवर के महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस ने ससुर को किया गिरफ्तार
जब ये मामला सामने आया तो पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ कि बुजुर्ग ससुर इस तरह की हरकतें करता होगा, लेकिन महिला के द्वारा उसकी वीडियो बनाकर पुलिस के सामने पेश की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमेश चंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा आरोपी रमेश चंद को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया है। अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि बुजुर्ग किसी हकीम के संबंध में था। जो बुजुर्गों को नशीली दवाइयों की सप्लाई भी करता था। फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। (Naked Father-in-law)