
भैया दूज का त्योहार मनाया। इसी बीच रात को भाई की हालत खराब हो गई। उसे लोग अस्पताल ले जाने लगे। इसकी खबर मिली तो बहन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बहन की मौत की खबर मिलते ही भाई ने भी दम तोड़ दिया। उसकी मौत भी हार्ट अटैक से हो गई। भाई-बहन की एक घंटे के अंदर मौत से परिवार में कोहराम मच गया। (brother and sister death)
READ ALSO-BREAKING: पत्नी और उसका प्रेमी आत्महत्या के लिए कर रहे थे मजबूर, वीडियो बनाकर ली
थाना बहादुरगढ़ के गांव गंदू नंगला निवासी प्रीतम सिंह के 55 वर्षीय बेटे टूंडा सिंह बीमार चल रहे थे। भैया दूज पर बहन कमलेश अपनी ससुराल बुलंदशहर के गांव बुकलाना से मायके पहुंची। दिन में भैया दूज का त्योहार मनाया गया। रात को करीब 12 बजे भाई प्रीतम की तबीयत बिगड़ी तो उसको अस्पताल लेकर जाया गया। जब बहन को पता चला तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया। बहन ने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जब अस्पताल में भाई को दी गई तो सदमे से आहत भाई की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और दम तोड़ दिया। मृतक भाई की पत्नी कृष्णा देवी बेहोश हो गईं।
कमलेश को उसके पुत्र ले गए
गंदू नंगला निवासी टूंडा की बहन कमलेश की ससुराल बुलन्दशहर के बुकलाना गांव में थी। भैया दूज पर अचानक निधन होने की सूचना पर पुत्र सहित परिजन पहुंचे और मृतक के पार्थिव शरीर को ले गए। (brother and sister death)
4 नवंबर को बेटे की है शादी
मृतक टूंडा सिंह के 3 पुत्र और 3 पुत्रियां है एक पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, सबसे छोटे पुत्र दीपक की 4 नवम्बर 2022 को शादी की तिथि निर्धारित है। शादी की तैयारी की जा रही थी, कि परिवार में कोहराम मच गया।
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…