उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अनलॉक-1 में शराब की दुकान खोलने और बंद करने की टाइमिंग में बदलाव किया है. अब शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 9 बजे तक खुलेंगी. एक जून से नई टाइमिंग को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. इधर, पंजाब सरकार ने शराब पर कोरोना सेस लगाने का फैसला किया है. घटते राजस्व को देखते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये कदम उठाया है.
पंजाब सरकार ने शराब की किस्मों के आधार पर दो रुपये से 50 रुपये तक अतिरिक्त आबकारी शुल्क को बढ़ा दिया है. इससे मौजूदा वित्तीय वर्ष में 145 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी.
सीएम कैप्टिन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य 26,000 करोड़ रुपये के राजस्व की कमी का सामना कर रहा है, जो कि बजट के कुल राजस्व आकलन का 30 प्रतिशत है. ऐसे में अतिरिक्त राजस्व के लिए कुछ कड़े कदम उठाने जरूरी हैं.
इधर, लॉकडाउन के 5वें फेज की शुरुआत के साथ ही पंजाब सरकार ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है. राज्य में 8 जून से शॉपिंग मॉल, पूजा स्थल और रेस्तरां खुल जाएंगे. हालांकि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक चीजों की खरीद बिक्री की इजाजत होगी और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा.