
प्रतापपुर : वन परिक्षेत्र प्रतापपुर एक बार फिर से हाथी मानव द्वंद का नया नमूना देखने को मिला है वन परीक्षेत्र परतापुर के अंतर्गत हाथियों के आपसी संघर्ष में एक नर हाथी की मौत हो गई है। जानकारी वन परीक्षेत्र प्रतापपुर टुकुडांड सर्किल के ग्राम पेंडारी दही डांड तलाब के पास में बीते 21 अक्टूबर को हाथियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें एक हाथी की मौत हो गई थी। वहीं, बताया जा रहा है कि हाथी का शव दहीडांड के पास तलाब मे डुबा हुवा बरामद हुआ है.(One died in elephant conflict)
Read More : Sarkari Naukri : SBI में इस पद के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिये आवेदन अंतिम तारीख
बता दें हाथियों के बीच हुए इस संघर्ष में एक किलोमीटर तक खून के धब्बे के निशान मिले हैं। मृत हाथी के शरीर पर कई जगह गहरे घाव मिले हैं। संभवत: हाथियों के बीच मादा हथिनी को लेकर आपसी संघर्ष हुआ होगा। आपसी संघर्ष में एक हाथी ने दूसरे हाथी के शरीर पर अपने दांतों से गहरे घाव कर दिए, जिसके बाद हाथी की मौत होना बताया जा रहा.(One died in elephant conflict)