बिन ब्याही मां बनी तो बच्चे को छोड़ हो गई रफूचक्कर, जाने पूरा मामला

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। 10 अक्टूबर को कुसमी के सीएचसी के बाहर एक नवजात बच्ची को युवती लावारिस छोड़ कर चली गई थी और अब वह अपने पति के साथ वापस आकर नवजात को मांग रही है और बच्ची की मां होने का दावा कर रही है। (Unmarried Mother)
10 अक्टूबर 2022 को कुसमी सीएचसी के बाहर एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी उसके रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों और अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा और तत्काल चाइल्ड लाइन के साथ महिला बाल विकास विभाग की टीम ने नवजात को अपने कब्जे में ले लिया। बच्ची चेकअप कराने के बाद महिला बाल विकास विभाग की टीम ने पेपर में एक विज्ञापन निकाला और नवजात को जशपुर के अनाथालय में भेज दिया था। आज एक युवती अपने पति के साथ बलरामपुर पहुंची और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहने लगी कि वो इसकी मां है और वह अपने ससुर के कारण उस बच्ची को अस्पताल के बाहर छोड़ दी थी। युवती के साथ उसका पति भी था।
READ ALSO-BREAKING: दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, युवक ने पत्नी-बच्चों समेत पांच को जिंदा जलाया
बिना शादी के ही हो गया बच्चा
मामले में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि युवती झारखंड के रहने वाली है जबकि उसका पति इदरीपाठ का रहने वाला है दोनों मजदूरी का कार्य करते थे इसी दौरान उनमें प्रेम हुआ और बिना शादी के ही उनका बच्चा हो गया था। काफी दिन गुजरात में रहने के बाद जब प्रसव का समय आया तब युवती का पति उसे अपने घर छोड़कर काम पर चला गया था। (Unmarried Mother)
अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रसव होने के बाद लगातार युवती का ससुर उसे यह कहता था कि बिना शादी के ही बच्चा हो गया है तुम्हारा इसके अलावा अन्य कई बातों से परेशान युवती ने बच्चे को अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए इधर जब उसका पति आया तो बच्चे की खोजबीन शुरू हुई और अब दोनों पति पत्नी बच्चे का बारिश होने का दावा करते हुए अधिकारी से बच्चा वापस मांग रहे हैं।
READ ALSO-भिलाई में प्रारंभ हुआ रोज़गार सृजन केन्द्र, रोज़गार सृजन केन्द्र का हुआ उदघाटन…
जे आर प्रधान, महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि 10 अक्टूबर को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक नवजात बच्ची मिली थी चाइल्ड लाइन की मदद से उस बच्ची को अपने कब्जे में लिया गया और फिर उसे जसपुर के अनाथालय में भेज दिया गया है पेपर में विज्ञापन निकाला गया था और अब एक लड़का और लड़की उस बच्चे के माता-पिता होने का दावा कर रहे।
- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: ग्राम मटिया से 50 किलो जंगली सूअर का मांस जब्त, आरोपी गिरफ्तार…
- भिलाई में खेल परिसर के भीतर खुली शराब दुकान, विरोध कर रहे कांग्रेस पार्षद भूपेंद्र यादव गिरफ्तार — स्थानीयों में आक्रोश…
- Gold Rate Today 30 October: सोने के दाम में तेजी, दिल्ली-मुंबई में बढ़े भाव — जानें आज 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट…
- Raipur Viral Video: कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए मशहूर कथावाचक भास्कराचार्य, पति ने किया हंगामा — वीडियो वायरल….
- Mamta Kulkarni का विवादित बयान: Dawood Ibrahim आतंकी नहीं, उसने ब्लास्ट नहीं करवाए — एक्ट्रेस के बयान से मचा बवाल…
 
				




