BREAKING NEWS: नागपुर के 14 वर्षीय लड़की ने रची अपनी अपहरण की कहानी, जाने पूरी खबर

महाराष्ट्र: creates her kidnapping story: 16 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में 14 वर्षीय एक दी फर्जी कहानी अपने घर से भागकर पड़ोस के चंद्रपुर जिला चली गई और अपहरण की फर्जी कहानी रच डाली। लड़की ने अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए बार बार टोकाटाकी करने से तंग आकर ऐसा कदम उठाया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी।
creates her kidnapping story : उन्होंने कहा कि लड़की शुक्रवार दोपहर नागपुर के नंदनवन इलाके में घर से निकली थी और देर शाम बस से यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर चंद्रपुर पहुंची, जब लड़की से संपर्क नहीं हो पाया तो उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू कीअधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया, ‘‘इस बीच, चंद्रपुर शहर पहुंचने के बाद लड़की वहां राम नगर थाने गई और पुलिस को बताया कि उसका नागपुर से दो महिलाओं ने एक कार में अपहरण कर लिया था और उसे चंद्रपुर लाया गया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह किसी तरह उनके चंगुल से बचने में कामयाब रही।’’
creates her kidnapping story : इसके बाद चंद्रपुर पुलिस ने नागपुर में उसके माता-पिता से संपर्क किया और बाद में उसे परिवार के हवाले कर दिया गया। नागपुर के नंदनवन पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच की, जिसमें उन्होंने पाया कि लड़की खुद चंद्रपुर की ओर गई थी।
READ MORE : Heavy rain alert: सावधान ! प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों के लोग रहे सतर्क