Chhattisgarh Update: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही जारी, आईएएस मौर्य, बिश्नोई और उनकी पत्नी हिरासत में, रायगढ़ कलेक्टर का…
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने प्रदेश के तीन आइएएस सहित 16 कारोबारियों के ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन भी जांच की। रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित आफिसर्स कालोनी से आइएएस समीर बिश्नोई और उनकी पत्नी को ईडी की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। एक अन्य आइएएस जयप्रकाश मौर्या को भी हिरासत में लिए जाने की सूचना है। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी गिरफ्तारी की गई है या नहीं। वहीं, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर को ईडी की टीम ने सील कर दिया है। रानू अपने घर में नहीं थी। बताया जा रहा है कि उनके वापस आने के बाद एक बार फिर ईडी की टीम जांच करेगी। ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो अब तक सभी ठिकानों से जांच के दौरान दस करोड़ से ज्यादा नगदी और ज्वेलरी मिली है। महासमुंद में एक कारोबारी की गाड़ी से छह करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।(ED Raid in Chhattisgarh Update)
ईडी के आला अधिकारियों ने बताया कि पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, बादल मक्कड़, सन्न्ी लूनिया, अजय नायडू के आवास में जांच पूरी हो गई है। ईडी की टीम बुधवार देर शाम को यहां से लौट आई है। बताया जा रहा है कि कुछ कारोबारियों को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का ईडी ने नोटिस दिया है। कोयला कारोबार से जुड़े सुनील अग्रवाल, शराब कारोबारी प्रिंस भाटिया के ठिकानों पर देर रात तक जांच चलती रही। यहां से ईडी की टीम को मनी लांड्रिंग से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। कारोबारियों ने शैल कंपनी में निवेश दिखाकर करोड़ों स्र्पये की हेराफेरी की है। कोलकाता और ओडिशा की शैल कंपनी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसकी जांच ईडी की टीम करेगी। गौरतलब है कि राज्य के खनिज विभाग ने जुलाई में कोयला कारोबार से जुड़ी कुछ कंपनियों में गड़बड़ी मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कराया था, जिसके आधार पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।(ED Raid in Chhattisgarh Update)
READ ALSO-मृत मानकर घरवाले कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी युवक पहुंचा जिंदा घर, परिजन हुए हैरान
- BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनका बेटा हरीश लखमा गिरफ्तार…
- Mahadev Satta App: सटोरियों का मुख्य सरगना गिरफ्तार, 15 बैंकों में है सैकड़ों खाते, सौ करोड़ से ज्यादा का लेन-देन, महादेव सट्टा एप से जुड़ा है तार…
- रायपुर नगर निगम ने थोक सब्जी-मंडी प्रबंधन पर निगम ने लगाया 25 हजार जुर्माना…
- गणतंत्र दिवस में आयोजित होने वाले स्वागत समारोह” को लेकर राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति में राजभवन में बैठक…
- बिलासपुर के सीपत बाजार चौक में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ के मामले में 6 बदमाश गिरफ्तार…