हेमंत बघेल
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक इन्दिरा कल्याण एलेसेला के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार निवेदिता पाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में सख्त से लॉकडाउन करने हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी मार्गदर्शन पर थाना इंचार्ज स. उ. नि. के . आर. जांगड़े द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश का कड़ाई से पालन करते हुए थाना क्षेत्र में कड़ाई से लॉक डाउन का पालन हेतु सघन पेट्रोलिंग करने के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट के बजाज सीटी110 काला नीला कलर मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ रखकर परिवहन करते भटगांव ,गिधौरी शिवरीनारायण की ओर आ रहा है कि सूचना पर मुखबिर की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार थाना इन्चार्ज सउनि जांगड़े एवं स्टाफ के गिधौरी महानदी बैरियर के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार एक काला रंग बजाज सीटी 110 बिना नम्बर के मोटर सायकिल आते दिखा जिसे रोकने पर पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़े जिसका नाम पूछने पर अमित किशोर शुक्ला पिता बलराम कुमार शुक्ला उम्र 21 साल साकिन जबेरा थाना जबेरा जिला दमोह मध्य प्रदेश का रहने वाला बलाया जिसका मोटरसाइकिल को चेक करने पर मोटर सायकल के सीट कवर में छिपाकर 06 किलो 240 ग्राम अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते मिला जुमला क़ीमती 31200/-रुपये एवं एक मोटरसाइकिल बिना नंबर के बजाज सीटी 110 काला नीला क़ीमती 40000 रुपए को समक्ष गवाह के जप्ती कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी (इंचार्ज) ASI के.आर. जांगडे प्र. आर. 252 मुकेश दीवान, प्र. आर. 175 दिलीप टोप्पो आर. 66 नरेश खूंटे, 875 सत्येन्द्र बंजारे, 837 प्रवीण यादव, 599 पल्लव सिंह का विशेष योगदान रहा।