CG BREAKING: रायपुर के फार्म हाउस में चल रहा था सट्टा , पुलिस ने इतने सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार…
(accused has been frozen) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन सट्टे पर लगातार कार्रवाई जारी है। रायपुर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में कई सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच सोमवार को भी कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि राजधानी के फार्म हाउस में क्रिकेट मैच में कुछ लोग दांव लगा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रेड मारी और 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि तिल्दा इलाके के एक फार्म हाउस में ऋषभ पोपटानी सट्टा खिलवा रहा है। इसी आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 6 लोगों को पकड़ा गया है। यहां लंबे समय से ये कारोबार चल रहा था। पुलिस ने यहां से ऋषभ पोपटानी, पीयूष वाधवानी, नीरज लेखवानी, आकाश कुमार सोनी, राजेश सोनी और गोपी मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है।
(accused has been frozen) पुलिस ने मौके से 10 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 01 वाईफाई, 01 कैलकुलेटर जब्त किया है। इसके अलावा आरोपियों द्वारा जिस-जिस बैंक खाता में ऑनलाइन पैसा लिया जाता था, उसे खाते को ही सीज कर दिया गया है। कुल मिलाकर 11 लाख से ज्यादा की राशि जब्त की गई है।आरोपियों के बैंक खाते को चेक करने पर अब तक आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा भी पुलिस को मिला है।
READ ALSO-लड़कियों के साथ खुलेआम अश्लील डांस करते हुए नज़र आये मशहूर Businessman , रंगरलिये मानते वीडियो वायरल