छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गाया ये जबरदस्त गाना, मंच पर मचा तहलका, Video Viral

कार्यक्रम छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया गया था. छत्तीसगढ़ क्लब में आयोजित इस डिनर में मुक्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आमंत्रित किया गया था. इस दौरान IAS अफसरों के अनुरोध पर सीएम बघेल का अलग ही अंदाज देखने को मिला.(Chief Minister Video Viral)
CM ने गाया ‘ये धमधा के राजा बाबू….’
मुख्यमंत्री बघेल ने IAS अफसरों के अनुरोध पर छत्तीसगढ़ी गीतों से समा बंधा. इस दौरान CM ने ए धमधा के राजा बाबू… तोर कइसन लागे…. गीत गाकर अफसरों को अपना मुरीद बना लिया. इस बीच बघेल ने छत्तीसगढ़ की कुछ प्रचलित कविताएं भी पढ़ी.(Chief Minister Video Viral)