
suicide by hanging himself in the garden गार्डन में युवक ने बीते रात फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे के बाद जिले के फिंगेस्वर में 8 अक्टूबर को देर रात भव्यता से शाही दसहरा का पर्व मनाया गया। वही आज तड़के सुबह गार्डन में फांसी लगाने की घटना आग की तरह फैलते ही लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।
READ ALSO-Video captured of girl students changing clothes : गेस्ट हाउस में रुक छात्राओं का
suicide by hanging himself in the garden वही अज्ञात मृतक के नाम का पुलिस ने पता लगा लिया है मृतक का नाम कोमल पिता रामकुमार बंजारे उम्र 22 साल ग्राम लभरा थाना महासमुंद का निवासी है मृतक की जानकारी उनके जेब से मिली मोबाइल फोन के द्वारा प्राप्त हुआ है मृतक का शिनाख्त करने पुलिस की खबर पर परिजन भी गार्डन पहुंच चुके हैं और मिथक कोमल बंजारे का ही है शिनाख्त किया गया है पुलिस अपनी आवश्यक कार्यवाही और विवेचना में लेकर कर रही है
READ ALSO-PM Kisan Yojana: जानिए किस दिन आ सकती है 12वीं किस्त, इन किसानों के अटक सकते हैं पैसे