BREAKING: प्रेमी जोड़े ने बीच सड़क पर सबके सामने किया रोमांस, लड़की ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल और अब…

भरतपुर : girlfriend-boyfriend did romance : आपने प्रेमी और प्रेमिका को सबके सामने रोमांस करते और लड़ाई झगड़ा करते देखा होगा। लेकिन कई बार ऐसा भी कुछ हो जाता है कि प्रेमी जोड़ा लोगों के सामने तमाशा बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने बीच सड़क पर कुछ ऐसा कर दिया कि देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई।
READ ALSO-बड़ी खुशखबरी: दीपावली ऑफर एलपीजी गैस फ्री! मुफ्त में मिल रहा है एलपीजी गैस सिलेंडर, इस तरह उठाये
प्रेमी जोड़े ने सबके सामने किया रोमांस
girlfriend-boyfriend did romance : दरअसल, युवक और युवती ने पहले बीच सड़क में रोमांस किया और उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद युवती ने घूंसा मारकर कार का शीशा तोड़ दिया और हाथ से बहते खून के साथ वीडियो रील बनाई। इस पूरी घटना के बाद उसका प्रेमी उसे वहीं छोड़कर भाग गया। बाद में इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी।
बीच सड़क पर दिखा प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा
girlfriend-boyfriend did romance : भरतपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कुछ ज्यादा कार्रवाई नहीं कर सकी। बाद में पुलिस ने युवती को जैसे तैसे समझाकर वहां से उसके घर के लिए रवाना कर दिया। लेकिन बीच सड़क इस घटनाक्रम से लोग परेशान हो गए। मामला भरतपुर के गोपालगढ़ क्षेत्र का है। मौके पर पहुंची गोपालगढ़ पुलिस ने बताया कि कार सवार संजू और उसकी प्रेमिका मीना में यह विवाद हुआ।
कार के बाहर एक दूसरे से लिपटे दोनों
girlfriend-boyfriend did romance : मीना और संजू गुरुवार शाम सीकरी में घुमने गए थे और रात को वहां से एक होटल में खाना खाकर संजू और मीना बाहर आए और फिर संजू अपनी प्रेमिका मीना को मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित उसके घर पर छोडने जाने लगा। लेकिन इस बीच शहर में स्थित एक पार्क के पास दोनो ने कार रोक ली और कार में प्रेम करने लगे। उसके बाद कार से बाहर दोनो फिर से एक दूसरे से लिपट गए।
girlfriend-boyfriend did romance : लोगों ने विरोध किया तो दोनो ने लोगों की ओर ध्यान ही नहीं दिया। बाद में बीच सड़क ही संजू और मीना में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में मीना .. संजू पर चिल्लाने लगी। बाद में उसने जोर से कार के शीशे पर घूंसा मारा और शीश तोड़ दिया। उसका यह रुप देखकर संजू वहां से भाग गया। बाद में मीना के हाथ से खून रिसता रहा और वह रील बनाती रही। प्रेमी को बेवफा कहती रहीं। पुलिस वहां पहुंची और जैसे तैसे उसे उसके घर छुड़वाया। बीच सड़क इस ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
READ ALSO-CG BREAKING: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली भर्ती, जाने पूरी जानकारी