BREAKING: बारात में दो पक्ष में जमकर चले थप्पड़ और बेल्ट, देखें खूनी संघर्ष का वायरल Video

case in the matter after the video viral यूपी के मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया बारात में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बरामद में दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर मामूली सी अहसुनी हुई. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से थप्पड़ के साथ ही बेल्ट चलने लगे. इस बीच किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है.
READ ALSO-Big Breaking: अब इस दुनिया में नहीं रहे एक और मशहूर कॅामेडियन, कॉमेडी के क्षेत्र में मची शोक की लहर
case in the matter after the video viral मुरादाबाद पुलिस के अनुसार बारात चढ़त के दौरान मारपीट का मामला सामने आया मारपीट करने वाले 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ हुआ है. जिसमें एक नामज़द और 19 अज्ञात के खिलाफ यह केस मुग़लपुरा थाने में दर्ज किया गया.
READ ALSO-BIG NEWS: नदी में अचानक आई बाढ़, मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 8 लोगों की मौत