
the post-mortem report,छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अपनी बीमार मां की देखभाल करने से परेशान बेटे ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मठपारा इलाके में शकुंतला जाधव (76) की हत्या के आरोप में उसके बेटे जयेश जाधव (35) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शकुंतला की मृत्यु इस महीने की 20 तारीख को हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हुआ।
READ ALSO-Chhattisgarh Rsws 2022 : श्रीलंका और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी रायपुर पहुंचे देखें वीडियो
the post-mortem report,पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मठपारा में बुजुर्ग महिला की अचानक मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंटना बताया गया। जिसके बाद टिकरापारा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
the post-mortem report,उन्होंने बताया कि पुलिस ने जयेश को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी मां की हत्या करने की बात स्वीकार की। जयेश ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बीमार रहती थी और वह उसकी देखभाल करने से परेशान था इसलिए उसने मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
READ ALSO-BREKING NEWS: 1000 से अधिक निवेशकों को वापस मिले पैसे, जिला प्रशासन ने लौटाए करोड़ों रुपए