
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इसके चलते बार में बवाल हो गया. पार्टी में किसी की जूती से उनका पैर लगा, तब उन्होंने युवती को ऐसा करने के लिए मना किया. इतने में गाली देते हुए युवती ने नाखून से एक्ट्रेस का चेहरा नोंच दिया. घटना के बाद एक्ट्रेस केस दर्ज कराने दो दिन तक थाने का चक्कर काटती रही. अब पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.(Chattisgarhi actress assaulted in bar)
यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के अमिगोस बार का है. जानकारी के अनुसार, भिलाई के न्यू कुर्सीपार में रहने वाली सान्या कम्बोज (26) छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस हैं. वे 18 सितंबर से बिलासपुर में हैं. सान्या 18 सितंबर की रात अपने दोस्त हुरेन खान के साथ पार्टी करने लिंक रोड स्थित अमिगोस बार गई थी. यहां डांस फ्लोर पर सान्या अपने दोस्त के साथ डांस कर रही थी, तभी उनके पैर को किसी ने जूती से दबा दिया. पलट कर देखने पर पीछे लड़की खड़ी थी. सान्या ने उसे मना किया, तब लड़की ने गाली देना शुरू कर दिया.(Chattisgarhi actress assaulted in barz)
दोस्त ने किया बीच-बचाव
देखते ही देखते दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और लड़की एक्ट्रेस के साथ मारपीट करने पर उतर आई. इस दौरान लड़की ने अपने नाखून से एक्ट्रेस सान्या के चेहरे को नोंच दिया, जिससे खून निकलने लगा. इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देने लगी. झगड़ा होते देख सान्या के दोस्त हुरेन और बार के कर्मचारियों ने बीच बचाव किया.
read more-Chhattisgarh News-कांग्रेस विधायक ने दी कर्मचारियों को उल्टा टांगने की धमकी,VIDEO वायरल
राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज
बताया जा रहा है कि दो दिन तक पुलिस ने इस केस में कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उल्टा सान्या को केस दर्ज नहीं कराने के लिए समझाइश देती रही. इसके बाद भी एक्ट्रेस सान्या मारपीट करने वाली लड़की के खिलाफ एफआईआर कराने बिलासपुर में ही डटी रही. आखिरकार, मंगलवार को राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और मारपीट का…