महासमुंद: कोमाखान पुलिस ने कार से गांजा की तस्करी करते हुए दो आरोपी को दबोचा है, साथ की कार से 70 किलो गांजा की जब्त बनाई है, दरअसल ओडिशा से होने वाले अवैध गांजा तस्करों पर नजर रखी जा रही थी।
इसी के तहत को एनएच 353 फारेस्ट नाका टेमरी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, मुखबिर ने बताया कि होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है।
इस सूचना के बाद नाकेबंदी कर होंडा सिटी को रोककर चेक किया गया, इस दौरान कार में 70 किलो गांजा मिला इसके बाद पुलिस ने कार सवार अरुण कुमार पाणिग्रही पिता विश्वनाथ पाणिग्रही (30) ग्राम कोदला थाना कुदला जिला गंजाम ओडिशा एवं सूर्या सबर पिता एरना सबर (20) ग्राम किराम्बो थाना मोहना जिला गजपति को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पुलिस ने होंडा सिटी कार कीमती 5 लाख एवं 70 किलो गांजा कीमत 14 लाख बताई जा रही है।