आबकारी विभाग की बैठक में मंत्री कवासी लखमा ने दिखाए तीखे तेवर,मिलावटी और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

रायपुर-आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें अवैध शराब समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तीखे तेवर दिखाते हुए मिलावटी और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.(Excise Minister Kawasi Lakhma)
यह भी पढ़ेंःइस स्टार क्रिकेटर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड,ट्विटर पर बनाई टॉप 5 में जगह
बैठक में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही मंत्री ने प्रदेश में शराब कोचियों पर कार्रवाई करने को भी कहा है। बता दें प्रदेश में लगातार अवैध शराब की खबरें आ रही है। जिसे लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं अब इस मामले में मंत्री ने तीखे तेवर दिखाए हैं.(Excise Minister Kawasi Lakhma)
यह भी पढ़ेंः अब घर बनवाना हुआ सस्ता,क्योकिं सरिया और सीमेंट के भाव में आई भारी गिरावट