छत्तीसगढ़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने निकाली मशाल रैल्ली,आग बबूला होकर सुनाई आपबीती,26 दिनों से संघर्ष जारी…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 अगस्त से प्रदेश भर के वन विभाग में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। बुधवार को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मशाल रैली निकालकर अपनी आवाज बुलंद किया। ये कर्मचारी 20 अगस्त से नियमितीकरण और स्थायीकरण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.(raipur workers on strike)
बता दें कि पूरे प्रदेश में वन विभाग में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या लगभग 6500 है। जिसमें से 500 ऐसे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं, जो युवावस्था में वन विभाग में अपनी सेवाएं देनी शुरू की थी। आज इन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की उम्र 55 के पार हो चुकी है। बावजूद इसके आज भी वन विभाग ने अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वन विभाग में रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष है। ऐसे में जो दैनिक वेतन भोगी जो उम्र के अंतिम पड़ाव पर हैं। उनके रिटायरमेंट में महज 5 से 7 साल ही रह गए हैं.(raipur workers on strike)
Read also-शिक्षा के मंदिर में हो रहा था ये घटिया काम, जानकारी मिलने पर मचा हड़कंप,अधिकारी भी पहुंचे मौके पर