छत्तीसगढ़ी फ़िल्म वैदेही में दिखेगा छत्तीसगढ़ के युवाओं की प्रतिभा,महिला शसक्तीकरण पर बन रही फ़िल्म…
रायपुर सिद्धेश्वरम मूवीज एंड एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन के बैनर तले राजधानी रायपुर में एक शसक्त फिल्म का निर्माण शुरू किया जा रहा है, इस फ़िल्म से जुड़े लोगों के द्वारा फ़िल्म का टाइटल वैदेही रखा गया है, इस फ़िल्म के नाम की घोषणा 8 जून को ही कर दी गई थी.
इस फ़िल्म से जुड़े कलाकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ (छालीवुड) में पहली बार महिला शसक्तीकरण के मुद्दे पर आवाज उठाई गई है। और इस मुद्दे को फिल्माकंन कर आम जन तक लाने युवा कलाकारों के द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा बनाया जाने वाला यह फ़िल्म यह एक पूर्ण पारिवारिक फिल्म है। जो महिलाओं के हित मे और उनके हक के बारे में इस फ़िल्म के जरिये बताया जाएगा.(The talent of the youth)
read also-भाजपा शासित राज्य में साधुओ को लाठी डंडो से की मारपीट,वीडियो देखकर दहल जायेगा दिल…
सिद्धेश्वरम मूवीज एंड एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन बैनर तले इस फ़िल्म को आमजनता तक लाने प्रयास किया जा रहा है, और अभी इस फिल्म के सारे लीड कलाकारों का न्यू रायपुर में जोरों शोरों से वर्क शॉप चल रहा है। फिल्म की शूटिंग 21अगस्त से स्टार्ट होगी।जिसमे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जगहों में ये टीम पहुंच कर शूटिंग करेगी.
read also-हवस की भूख! 42 साल की महिला टीचर ने नाबालिग को बनाया शिकार
छत्तीसगढ़ में पहली बार महिलाओं पर बनाई जा रही इस फ़िल्म के म्यूजिक रिकॉर्डिंग भी शुरू हो चुका है, जो बहुत जल्द सभी के सामने होगा। युवाओं से सजी इस नए प्रोडक्शन की फ़िल्म मे एक से बढ़कर एक कलाकार इस फ़िल्म का हिस्सा हैं जो आने वाले दिनों में अपनी प्रतिभा के दम पर वाहवाही बतोरेंगे इस बात से इंकार निहि किया जा सकता.(The talent of the youth)